Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News:
जबलपुर। Jabalpur News: जबलपुर की खितौला थाना पुलिस ने देर रात नेशनल हाइवे में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और बदमाशों के पास से तीन पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं साथ ही बदमाशों के पास से पांच मोबाइल फोन और 22 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।
Jabalpur News: दरअसल खितौला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक नेशनल हाइवे में खितौला तिराहे के पास खड़े हुए हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक कान्हा चौबे, शक्ति सिंह और अभिषेक रजक से पूछताछ की तो तीनों ही कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। वहीं तीनों युवक की जांच करने पर सभी के पास से एक-एक पिस्टल और एक- एक जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बदमाशों को हिरासत में लिया।