Jabalpur News: ‘.. वरना एक झटके में हो जाती मौत’.. देखें RPF के जवान ने किस तरह बचाई यात्री की जान, लोगों ने कहा ‘आप सुपर हीरो हैं’

Jabalpur News: '.. वरना एक झटके में हो जाती मौत'.. देखें RPF के जवान ने किस तरह बचाई यात्री की जान, लोगों ने कहा 'आप सुपर हीरो हैं'

  • Reported By: Vijendra Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 02:21 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 03:24 PM IST

Jabalpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में बाल-बाल बची जान,
  • स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई जिंदगी,
  • RPF जवान ने दौड़ लगाकर बचा ली जान,

जबलपुर: Jabalpur News:  जबलपुर में आरपीएफ के ऑपरेशन जीवन रक्षा ने एक यात्री की जान बचा ली। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो रहे एक यात्री की जान आरपीएफ के एक आरक्षक ने बहादुरी दिखाकर बचा ली। दरअसल रीवा निवासी 45 वर्षीय एक यात्री पानी की बोतल भरने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर उतरा था लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी।

शंकरलाल नामक यह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे पटरियों की तरफ गिरने लगा। प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद देवीशंकर पांडेय नामक आरपीएफ आरक्षक ने जब यह दृश्य देखा, तो उसने बिना देर किए दौड़ लगा दी। आरक्षक ने बहादुरी दिखाते हुए यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही प्लेटफ़ॉर्म पर खींचकर उसकी जान बचा ली।

Jabalpur News:  यह पूरी घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इसके बाद आरपीएफ आरक्षक देवीशंकर पांडेय की बहादुरी की सब जगह सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर "ऑपरेशन जीवन रक्षा" के तहत किसकी जान बचाई गई?

"ऑपरेशन जीवन रक्षा जबलपुर" के तहत आरपीएफ आरक्षक देवीशंकर पाण्डेय ने रीवा निवासी यात्री शंकरलाल की जान बचाई।

जबलपुर में किस प्लेटफॉर्म पर यह घटना हुई?

"जबलपुर रेलवे प्लेटफॉर्म हादसा" प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ, जहां यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिर गया था।

"आरपीएफ जबलपुर बहादुरी" की घटना किसने अंजाम दी?

आरपीएफ आरक्षक देवीशंकर पाण्डेय ने बहादुरी दिखाते हुए समय रहते यात्री की जान बचाई।