Jabalpur Students Viral : शिकायत करना पड़ा भारी! सरेआम बीच सड़क छात्र को घुटनों के बल बैठकर किया ऐसा काम, जानिए क्या था ये पूरा माजरा?

जबलपुर के इंद्राना इलाके में स्कूल छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया। पीड़ित छात्र पर मारपीट के बाद पैर भी पड़वाए गए, जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस और स्कूल प्रशासन को की गई।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 09:58 AM IST

Jabalpur Student Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर के इंद्राना में स्कूल छात्रों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • पीड़ित छात्र ने क्लास टीचर से शिकायत की, जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट और पैर पड़वाए
  • पुलिस ने राजा चौहान, शिवा राजपुर और राज राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया

Jabalpur Students Viral जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। छात्र अपनी ताकत दिखाने और डर फैलाने के लिए मारपीट करने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के इंद्राना क्षेत्र का है, जहां स्कूली छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित छात्र ने क्लास टीचर से शिकायत की, जिसके बाद बदमाश छात्रों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और पैर भी पड़वाए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में फैल गया।

मारपीट करने के बाद पैर भी पड़वाए

Jabalpur Students Viral  जानकारी के अनुसार, इंद्राना के सांदीपनी स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र अमन राजपूत ने देखा कि उसके सहपाठी राजा चौहान स्कूल टाइम पर एक लड़की के साथ घूम रहा था। अमन ने इस बात की शिकायत क्लास टीचर से की। नाराज़ राजा चौहान ने अमन को मिलने के बहाने बुलाया और अपने साथियों शिवा राजपुर और राज राजपूत के साथ मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट की। इतना ही नहीं, अमन और एक अन्य छात्र से अपने पैर भी पड़वाए।

इस घटना के बाद पीड़ित ने इंद्राना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजा चौहान, शिवा राजपुर और राज राजपूत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन्हे भी पढ़े

यह घटना कहाँ हुई?

यह घटना जबलपुर जिले के इंद्राना इलाके के सांदीपनी स्कूल में हुई।

पीड़ित छात्र ने क्या शिकायत की?

पीड़ित छात्र अमन राजपूत ने अपने सहपाठी राजा चौहान के व्यवहार की शिकायत क्लास टीचर से की।

मारपीट करने वाले कौन थे?

राजा चौहान, शिवा राजपुर और राज राजपूत ने अमन राजपूत और एक अन्य छात्र पर मारपीट की।