Home » Madhya Pradesh » Japanese Fever In MP: Danger of Japanese fever in the state, alert in this district, health department demands vaccine for children
Japanese Fever In MP: प्रदेश में जापानी बुखार का खतरा, इस जिले में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने की बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग
प्रदेश में जापानी बुखार का खतरा, इस जिले में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने की बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग..Japanese Fever In MP: Danger
Publish Date - June 18, 2025 / 07:14 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 07:14 PM IST
Japanese Fever In MP | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मध्यप्रदेश में जापानी बुखार का खतरा,
स्वास्थ विभाग ने जबलपुर में जारी किया अलर्ट
बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग,
जबलपुर : Japanese Fever In MP: मध्यप्रदेश में जापानी बुखार यानी जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस को लेकर महाकोशल अंचल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बच्चों के बचाव के लिए राज्य सरकार से वैक्सीन की माँग की है।
Japanese Fever In MP: जबलपुर संभाग के रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि शासन से वैक्सीन मिलते ही यहाँ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी ताकि उन्हें दिमागी बुखार यानी जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस से बचाया जा सके। बता दें कि मच्छरों से फैलने वाले इस वायरल संक्रमण में तेज़ बुखार और झटके आने के लक्षण होते हैं, जिसका सबसे ज़्यादा प्रभाव दिमाग पर पड़ता है। यह बीमारी ज़्यादातर बच्चों को प्रभावित करती है।
Japanese Fever In MP: जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस के मामले ज़्यादातर उत्तर प्रदेश में सामने आते रहे हैं लेकिन बीते कुछ वर्षों से मध्यप्रदेश में मॉनसून सीज़न के आसपास इसके मरीज़ मिल रहे हैं। पिछले साल भी इस सीज़न में जबलपुर सहित कई ज़िलों में जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस के मरीज़ बड़ी संख्या में मिले थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार को वैक्सीन की माँग भेजी है और लोगों को मच्छरों से बचाव की एडवाइज़री दी जा रही है।
"जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" क्या है और यह कैसे फैलता है?
जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। यह बीमारी दिमाग को प्रभावित करती है और बच्चों में तेज़ बुखार, उल्टी, झटके और बेहोशी जैसे लक्षण पैदा कर सकती है।
"जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" से बचाव के लिए क्या वैक्सीन उपलब्ध है?
हाँ, इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने सरकार से "जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" वैक्सीन की माँग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित किया जा सके।
क्या "जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" सिर्फ बच्चों को होता है?
यह बीमारी मुख्य रूप से 1 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है, लेकिन कमज़ोर इम्यूनिटी वाले किसी भी व्यक्ति को हो सकती है।
"जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" के लक्षण क्या हैं?
तेज़ बुखार, सिर दर्द, उल्टी, मानसिक भ्रम, झटके और बेहोशी इसके प्रमुख लक्षण हैं। कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकता है।
"जैपनीज़ एन्सेफेलाइटिस" से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?
मच्छरों से बचाव ही इसका प्रमुख उपाय है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, आसपास पानी जमा न होने दें, बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएँ और वैक्सीनेशन कराना सबसे सुरक्षित उपाय है।