Lokayukt raid in Jabalpur : स्वास्थय विभाग के क्लर्क की काली करतूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से करता था इस चीज की डिमांड, फिर महिला ने उठाया ये कदम

स्वास्थय विभाग के क्लर्क की काली करतूत...Lokayukt raid in Jabalpur: Black act of health department clerk, he used to demand

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 01:38 PM IST

Lokayukt raid in Jabalpur | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर लोकायुक्त ने स्वास्थ विभाग के क्लर्क को पकड़ा
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मांगी थी 3300 रुपए की रिश्वत
  • आरोपी बाबू रवि बोहत के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर: Lokayukt raid in Jabalpur :  हमारे देश में कुछ अधिकारियों पर रिश्वत लेने का ऐसा भूत सवार है कि वे किसी को भी नहीं छोड़ते। जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के एक लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) रवि बोहत ने मामूली सी नौकरी करने वाली आशा कार्यकर्ता से भी रिश्वत मांग ली, लेकिन इस बार मामला उलटा पड़ गया। बार-बार रिश्वत की मांग से परेशान आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने लोकायुक्त टीम से शिकायत कर LDC रवि बोहत को रंगे हाथों पकड़वा दिया।

Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला

कैसे हुआ खुलासा?

Lokayukt raid in Jabalpur :  लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीनाला में तैनात LDC रवि बोहत को 3300 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता से मांगी गई थी। मामला टीटी ऑपरेशन और नवजात शिशुओं की देखभाल में मिलने वाली सरकारी राशि के भुगतान से जुड़ा था। LDC रवि बोहत लगातार इस प्रकार के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग करता था। सुशीला गुप्ता ने आखिरकार लोकायुक्त से शिकायत कर दी। आज जैसे ही आशा कार्यकर्ता ने रिश्वत की राशि दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर LDC रवि बोहत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Ratlam Latest News: जहरीली चाय से बच्ची की मौत!.. एक ही परिवार के 6 लोग पहुंचे अस्पताल, ब्लैक-टी पीते ही बिगड़ी तबीयत..

लोकायुक्त की कार्रवाई

Lokayukt raid in Jabalpur :  LDC रवि बोहत को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जबलपुर में लोकायुक्त द्वारा पकड़े गए LDC पर क्या आरोप हैं?

LDC रवि बोहत पर आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता से 3300 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसे लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

आशा कार्यकर्ता से रिश्वत क्यों मांगी गई थी?

यह रिश्वत नवजात शिशुओं की देखभाल और टीटी ऑपरेशन के लिए मिलने वाली सरकारी राशि को रिलीज करने के बदले में मांगी गई थी।

क्या लोकायुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है?उत्तर:

हां, लोकायुक्त टीम ने LDC रवि बोहत को 3300 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

लोकायुक्त की इस कार्रवाई का प्रभाव क्या रहा?

इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में कार्यरत रिश्वतखोर अधिकारियों के बीच डर का माहौल बन गया है।

यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो शिकायत कहां करें?

यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो पीड़ित व्यक्ति लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है या टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है।