Reported By: Dharam Goutam
,Lokayukt raid in Jabalpur | Image Source | IBC24
जबलपुर: Lokayukt raid in Jabalpur : हमारे देश में कुछ अधिकारियों पर रिश्वत लेने का ऐसा भूत सवार है कि वे किसी को भी नहीं छोड़ते। जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के एक लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) रवि बोहत ने मामूली सी नौकरी करने वाली आशा कार्यकर्ता से भी रिश्वत मांग ली, लेकिन इस बार मामला उलटा पड़ गया। बार-बार रिश्वत की मांग से परेशान आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता ने लोकायुक्त टीम से शिकायत कर LDC रवि बोहत को रंगे हाथों पकड़वा दिया।
Read More : हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की ये अपील, हमले में शहीद हुए थे 15 जवान और 4 आम नागरिक..जानें मामला
Lokayukt raid in Jabalpur : लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोतीनाला में तैनात LDC रवि बोहत को 3300 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत आशा कार्यकर्ता सुशीला गुप्ता से मांगी गई थी। मामला टीटी ऑपरेशन और नवजात शिशुओं की देखभाल में मिलने वाली सरकारी राशि के भुगतान से जुड़ा था। LDC रवि बोहत लगातार इस प्रकार के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग करता था। सुशीला गुप्ता ने आखिरकार लोकायुक्त से शिकायत कर दी। आज जैसे ही आशा कार्यकर्ता ने रिश्वत की राशि दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर LDC रवि बोहत को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Lokayukt raid in Jabalpur : LDC रवि बोहत को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।