Publish Date - July 7, 2025 / 05:35 PM IST,
Updated On - July 7, 2025 / 05:35 PM IST
Minister Rakesh Singh Inspection | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
MP में सड़कों का घटिया निर्माण उजागर,
सड़कों के धंसने की असली वजह आई सामने,
राकेश सिंह के निरीक्षण में खुला घटिया निर्माण का राज,
जबलपुर: Minister Rakesh Singh Inspection: एमपी की सड़कें बार-बार क्यों धंस जाती हैं इसकी वजह आज खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के औचक निरीक्षण से सामने आ गई। मंत्री जी जब गौरीघाट रोड के रिस्टोरेशन वर्क का निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्य की गुणवत्ता देखकर वह खुद हैरान रह गए।
Minister Rakesh Singh Inspection: नगर निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछवाने के बाद किए गए रिस्टोरेशन वर्क में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं। यकीन मानिए यहां सड़क के रिस्टोरेशन वर्क में गिट्टी और मुरम की बजाय पुराने मकानों का मलबा और कूड़ा-कचरा डाला गया था। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जब रिस्टोरेशन की यह स्थिति देखी तो वह भड़क उठे।
Minister Rakesh Singh Inspection: मंत्री राकेश सिंह ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों खासकर इंजीनियर कमलेश श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री राकेश सिंह ने इंजीनियर को चेतावनी देते हुए सड़क के रिस्टोरेशन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद हमारे जबलपुर संवाददाता विजेंद्र पांडेय ने मंत्री राकेश सिंह से बातचीत की। देखिए
जबलपुर में सड़क धंसने की मुख्य वजह रिस्टोरेशन वर्क में घटिया सामग्री का उपयोग है। हाल ही में हुए निरीक्षण में पाया गया कि गिट्टी और मुरम की बजाय मलबा और कूड़ा-कचरा डाला गया था।
"पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह" ने मौके पर क्या कार्रवाई की?
मंत्री राकेश सिंह ने मौके पर मौजूद नगर निगम इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और सड़क रिस्टोरेशन को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
क्या "नगर निगम जबलपुर" पर कोई कार्रवाई की गई है?
फिलहाल मौके पर चेतावनी दी गई है। लेकिन यदि भविष्य में सुधार नहीं होता, तो पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
"गौरीघाट रोड" का काम किस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है?
यह कार्य जबलपुर नगर निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पानी की पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत की गई थी।
क्या "जबलपुर में सड़क की गुणवत्ता" की निगरानी अब बढ़ेगी?
जी हां, मंत्री के निरीक्षण के बाद संभावना है कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी और भी सख्त कर दी जाएगी।