Narmada Prasadam Street Food : छप्पन दुकान की तर्ज पर बनेगा नर्मदा प्रसादम, अब शहर के चौपाटी में मजे से खा सकेंगे ये स्ट्रीट फूड

छप्पन दुकान की तर्ज पर बनेगा नर्मदा प्रसादम...Narmada Prasadam Street Food: Narmada Prasadam will be made on the lines of Chappan Dukan

Narmada Prasadam Street Food : छप्पन दुकान की तर्ज पर बनेगा नर्मदा प्रसादम, अब शहर के चौपाटी में मजे से खा सकेंगे ये स्ट्रीट फूड

Narmada Prasadam Street Food | Image Source | Indore Rocks !!! 🤘🏼 X

Modified Date: March 4, 2025 / 01:12 pm IST
Published Date: March 4, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में नर्मदा प्रसादम की होगी शुरुआत,
  • स्ट्रीट फूड को मिलेगा हाईजेनिक और व्यवस्थित रूप,
  • हर राज्य के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेगी एक ही जगह,

जबलपुर : Jabalpur News : व्यंजनों के शौकीनों के लिए जबलपुर में एक नई सौगात मिलने जा रही है। नगर निगम जबलपुर ने ‘नर्मदा प्रसादम’ नाम से एक खास योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत शहर के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड को स्वच्छ, स्वस्थ और व्यवस्थित रूप में लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह परियोजना इंदौर की प्रसिद्ध ‘छप्पन दुकान’ की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जिसमें जबलपुर के श्रीनाथ तलैया क्षेत्र में 25 हाईजेनिक फूड स्टॉल बनाए जाएंगे। Narmada Prasadam Street Food

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

स्वच्छ और सुव्यवस्थित चौपाटी का निर्माण

Narmada Prasadam Street Food :  नगर निगम इस प्रोजेक्ट के तहत 1 करोड़ रुपए की लागत से 20 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में ‘नर्मदा प्रसादम’ चौपाटी विकसित करेगा। इस स्थान को खासतौर पर परिवारों के लिए सुरक्षित और आकर्षक फूड हब के रूप में तैयार किया जाएगा। चौपाटी के निर्माण के बाद इसे व्यापारियों को किराए पर संचालन के लिए दिया जाएगा, जिससे न केवल नगर निगम की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि सड़कों पर लगने वाले असंगठित ठेले भी व्यवस्थित हो जाएंगे।

 ⁠

Read More : Bilaspur Railway Station Hotel Rape : रेलवे स्टेशन के मास्टर ने महिला कर्मी को प्रेमजाल में फंसाया, फिर होटल में बुलाकर किया ये कांड, पुलिस पहुंची तो रह गए दंग

हर राज्य के स्वादिष्ट व्यंजन एक ही जगह

Narmada Prasadam Street Food :  ‘नर्मदा प्रसादम’ की 25 दुकानों में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध और शुद्ध शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें बिहार की लिट्टी-चोखा, राजस्थान की दाल-बाटी, दक्षिण भारत की इडली-डोसा और दिल्ली के छोले-भटूरे समेत कई अन्य लजीज व्यंजन शामिल होंगे। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को देशभर के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद एक ही स्थान पर मिल सकेगा।

Read More : Girlfriend Demands iPhone : प्रेम में फायदा! गर्लफ्रेंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, भाभी ने खोल दिए सारे राज़

श्रीनाथ तलैया को मिलेगा नया रूप

Narmada Prasadam Street Food :  श्रीनाथ तलैया जबलपुर के मध्य स्थित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां नगर निगम के पास पर्याप्त खुली जगह उपलब्ध है। यह स्थान शहर के नए और पुराने बाजारों के बीच स्थित होने के कारण आसानी से पहुंचा जा सकता है। महापौर जगत बहादुर अन्नू ने बताया कि इस इलाके में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ‘नर्मदा प्रसादम’ को एक प्रमुख स्ट्रीट फूड डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का फैसला किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।