Reported By: Vijendra Pandey
,Professor Student Dirty Demand | Image Source | IBC24
जबलपुर: Professor Student Dirty Demand:जबलपुर के प्रतिष्ठित OFK कॉलेज यानि ऑर्डिनेंस फैक्टरी कॉलेज में एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसने शिक्षा जगत की गरिमा को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेज के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर कई छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें अश्लील मैसेज भेजना और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करना शामिल है। इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि प्रोफेसर द्वारा की गई गंदी हरकतों के बाद अब उन्हीं छात्राओं पर दबाव डाला जा रहा है कि वे भेजे गए अश्लील मैसेज डिलीट कर दें और मामले को “बड़े मन” से भूल जाएं।
Professor Student Dirty Demand: छात्राओं का आरोप है कि प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने उन्हें निजी नंबरों से बार-बार अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजे। इतना ही नहीं, कुछ छात्राओं ने यह भी बताया कि प्रोफेसर ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। जब छात्राओं ने इस व्यवहार का विरोध किया, तो कॉलेज के ही एक अन्य प्रोफेसर ने उनसे कहा कि “बड़ा मन दिखाओ और मैसेज डिलीट कर दो।”
Professor Student Dirty Demand: OFK कॉलेज में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित छात्राएं न केवल मानसिक तनाव में हैं, बल्कि उन्हें यह महसूस हो रहा है कि कॉलेज प्रशासन उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहा है। आरोपों के मुताबिक कॉलेज के भीतर ही एक माहौल बनाया जा रहा है, जिससे छात्राएं चुप रहें और मामले को आगे न बढ़ाएं।
Professor Student Dirty Demand: मामला तब तूल पकड़ा जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग की। ABVP के विरोध के बाद आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है जिससे पीड़ित छात्राओं में आक्रोश और असुरक्षा की भावना और गहरी होती जा रही है।