Reported By: Vijendra Pandey
,Railway Station High Alert / Image Source: IBC24
Railway Station High Alert: जबलपुर: दिल्ली में हाल ही में हुए बड़े धमाके के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। इस गंभीर घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जिला पुलिस ने मिलकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इसी कड़ी में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, ट्रेन और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों की पहचान करना है। सुरक्षा बलों ने डॉग स्कॉड की मदद से हर एक ट्रेन और प्लेटफार्म की बारीकी से जांच की जा रही है।
आपको बता दें की कल सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद बुरी तरह अफरातफरी मच गई है। दिल्ली धमाके में दस लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में 8 और गाड़ियां भी आ गईं थी। ये धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है।
धमाके के बाद आसपास खड़ी गाड़ियों के भी शीशे चकनाचूर हो गए। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है।