Jabalpur to 'Jabalipuram'
Jabalpur to ‘Jabalipuram’: जबलपुर। बीजेपी की सरकार में स्टेशनों से लेकर शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। वहीं, लोकसभा चुनाव भी सामने है। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो जाएंगा। इसी बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर का नाम बदलने का संकल्प पारित हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर का नाम बदलकर ‘जाबालिपुरम’ करने का संकल्प पारित किया गया है। बता दें कि मेयर इन काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। पूर्व महापौर सुशीला सिंह के कार्यकाल में भी ये संकल्प पारित हुआ था, जिसके बाद जबलपुर का नाम बदलने का संकल्प एमआईसी ने फिर पारित किया है।
इस मामले में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, कि जबलपुर नाम का अपभ्रंश मुगलकाल से चला आ रहा है। जबलपुर अब ऋषि जाबालि की धरती जाबालिपुरम के नाम से जाना जाए। CM मोहन यादव से जबलपुर का नाम जाबालिपुरम रखने की मांग की जाएंगी। महापौर ने कहा, कि जल्द साधु संतों के साथ एमआईसी का संकल्प लेकर CM से मांग होगी।