Scrap of Military Bombs: कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप, मचा हड़कंप, सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना
कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप...Scrap of Military Bombs: Scrap of military bombs found during cleaning of well
- कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप,
- मचा हड़कंप, सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना,
- पहले भी पकड़ा जा चुका है सैन्य बमों का अवैध व्यापार,
जबलपुर: Scrap of Military Bombs: शहर के रांझी थाना क्षेत्र के आमानाला इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कुएं की सफाई के दौरान सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए कारतूस और बमों के खोखे बरामद हुए। नगर निगम द्वारा करवाई जा रही सफाई के दौरान 50 से अधिक बमों के खोखे और एक हैंड ग्रेनेड का शैल कुएं से बरामद हुआ।
सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना
Scrap of Military Bombs: घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना की सूचना भारतीय सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया को भी दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सैन्य बमों के शैल्स को कबाड़ व्यापार में इस्तेमाल किया जा रहा था और उन्हें छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया था।
पहले भी पकड़ा जा चुका है सैन्य बमों का अवैध व्यापार
Scrap of Military Bombs: यह कोई पहली बार नहीं है जब जबलपुर में सैन्य बमों के शैल्स का अवैध कारोबार सामने आया हो। इससे पहले 25 मई 2023 को खजरी खिरिया बायपास स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि गोदाम संचालक शमीम कबाड़ी सैन्य बमों के स्क्रैप का अवैध कारोबार कर रहा था, जिसमें एक बम में ब्लास्ट हो गया था। आरोपी शमीम कबाड़ी अब तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।
जांच में जुटी पुलिस, मामला बेहद संवेदनशील
Scrap of Military Bombs: इस नई घटना के सामने आने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रशासन जल्द ही इस बात का खुलासा कर सकता है कि यह स्क्रैप कहां से आया और इसे कुएं में किसने डाला।

Facebook



