Scrap of Military Bombs: कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप, मचा हड़कंप, सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना

कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप...Scrap of Military Bombs: Scrap of military bombs found during cleaning of well

Modified Date: April 4, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: April 4, 2025 2:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुएं की सफाई के दौरान मिला सैन्य बमों का स्क्रैप,
  • मचा हड़कंप, सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना,
  • पहले भी पकड़ा जा चुका है सैन्य बमों का अवैध व्यापार,

जबलपुर: Scrap of Military Bombs:  शहर के रांझी थाना क्षेत्र के आमानाला इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कुएं की सफाई के दौरान सेना द्वारा इस्तेमाल किए गए कारतूस और बमों के खोखे बरामद हुए। नगर निगम द्वारा करवाई जा रही सफाई के दौरान 50 से अधिक बमों के खोखे और एक हैंड ग्रेनेड का शैल कुएं से बरामद हुआ।

Read More: Manoj Kumar Blockbuster Film: मनोज कुमार को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बेचना पड़ा था बंगला, मूवी ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को दी गई सूचना

Scrap of Military Bombs:  घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना की सूचना भारतीय सेना और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया को भी दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सैन्य बमों के शैल्स को कबाड़ व्यापार में इस्तेमाल किया जा रहा था और उन्हें छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया गया था।

 ⁠

Read More:  Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

पहले भी पकड़ा जा चुका है सैन्य बमों का अवैध व्यापार

Scrap of Military Bombs:  यह कोई पहली बार नहीं है जब जबलपुर में सैन्य बमों के शैल्स का अवैध कारोबार सामने आया हो। इससे पहले 25 मई 2023 को खजरी खिरिया बायपास स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि गोदाम संचालक शमीम कबाड़ी सैन्य बमों के स्क्रैप का अवैध कारोबार कर रहा था, जिसमें एक बम में ब्लास्ट हो गया था। आरोपी शमीम कबाड़ी अब तक फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Read More:  Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

जांच में जुटी पुलिस, मामला बेहद संवेदनशील

Scrap of Military Bombs:  इस नई घटना के सामने आने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रशासन जल्द ही इस बात का खुलासा कर सकता है कि यह स्क्रैप कहां से आया और इसे कुएं में किसने डाला।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।