Jabalpur News: 51 हजार दीयों से जगमग होगा मां नर्मदा का तट, अयोध्या की तरह गौरीघाट में भी मनाया जाएगा दिवाली का पर्व
Jabalpur News: 51 हजार दीयों से जगमग होगा मां नर्मदा का तट, अयोध्या की तरह गौरीघाट में भी मनाया जाएगा दिवाली का पर्व
Jabalpur News
जबलपुर। Jabalpur News: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय है और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए जहां अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही है तो इसके साथ ही पूरे देश में 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी हो रही है। इसी तरह जबलपुर में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन को यादगार बनाने के लिए नर्मदा तट गौरीघाट में भी 51 हजार दिए जलाकर दिवाली मनाने की तैयारी है।
Jabalpur News: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने लंबे इंतजार के बाद जब भगवान राम विराजमान हो रहे हैं तो जिस तरह भगवान लंका फतह करके जब लौटे थे तो भव्य दिवाली पूरे देश ने मनाई थी उसी तरह की दिवाली एक बार फिर पूरे देश में मनाई जायेगी और इसी तरह हम जबलपुर वासी भी नर्मदा के पवित्र तट पर 22 जनवरी की शाम को 51 हजार दीपों से भव्य दीपोत्सव मनाएंगे। राकेश सिंह ने सभी जबलपुर वासियों से भी अधिक से अधिक संख्या में गौरी घाट पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की अपील की है।

Facebook



