Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Triple Talaq In Jabalpur: गर्लफ्रेंड से बात करने से मना करना पड़ा भारी! फोन पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दो महीने पहले हुआ था निकाह

Triple Talaq In Jabalpur | Image Source | IBC24

Modified Date: July 4, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: July 4, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में फिर सामने आया तीन तलाक का मामला,
  • 2 महीने पहले हुई नवविवाहिता को तलाक,
  • पति ने फोन पर दिया तलाक,

जबलपुर: Triple Talaq In Jabalpur: तीन तलाक पर कानूनी प्रतिबंध और सख्त प्रावधानों के बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से सामने आया है जहां एक नवविवाहिता को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया।

Read More : नहीं खोली कुंडी तो मनचले ने ऐसे की हैवानियत! तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में लिखी पूरी आपबीती

Triple Talaq In Jabalpur: घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र के अमखेरा इलाके की है। पीड़िता सायमा खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो महीने पहले शाहरुख खान नामक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही सायमा को अपने पति के किसी अन्य युवती से प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली। जब सायमा ने इस पर आपत्ति जताई और पति को समझाने की कोशिश की तो शाहरुख ने उल्टे उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 ⁠

Read More : BJP Leader Family Missing: बीजेपी नेता का पूरा परिवार लापता, पत्नी-बेटी-बेटा 4 दिन से गायब, घर से 3.75 लाख भी ले गए, अब तक कोई सुराग नहीं

Triple Talaq In Jabalpur: सायमा के मुताबिक विवाद के बाद शाहरुख ने उसे फोन किया और फोन पर ही तीन बार “तलाक” कहकर रिश्ता खत्म करने की बात कह दी। महिला की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।