Jhabua News: किलर टैबलेट…मांगी थी दर्द की दवा दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत से मचा बवाल
Jhabua News: किलर टैबलेट...मांगी थी दर्द की दवा दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत से मचा बवाल
Jhabua News/ Image Credit: IBC24
- सल्फास की गोली से महिला की मौत।
- मेडिकल संचालक ने दांत दर्द की दवा के बदले दे दी थी सल्फास की गोली।
- मेडिकल संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
झाबुआ। Jhabua News: मध्यप्रदेश के झाबुआ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां झाबुआ के पास धर्मपुरी गांव की रहने वाली आदिवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला रेखा को दांत में दर्द की शिकायत थी जिसके चलते वह अपने पति के साथ झाबुआ शहर के इंडिया मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची थी।
आरोप है कि, मेडिकल संचालक ने दर्द की दवा की जगह गलती से सल्फास की गोली दे दी। जिसे खाने के आधे घंटे बाद ही महिला की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश फैल गया और वे शिकायत लेकर झाबुआ कोतवाली पहुंच गए। सूचना मिलते ही झाबुआ कोतवाली पुलिस हरकत में आई और संबंधित मेडिकल संचालक को हिरासत में ले लिया गया।
महिला के परिजनों ने सामाजिक संगठनों ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल दुकान को सील कर दिया है साथ ही मेडिकल लाइसेंस भी जब्त कर लिया है। बड़ा सवाल यह है कि, सल्फास मेडिकल स्टोर पर कैसे पहुंचा। मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक सल्फास दवा नहीं है और इसका मेडिकल स्टोर पर बेचा जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह जहर मेडिकल स्टोर तक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल बनकर सामने आया है।
Jhabua News: वहीं अब सब की नजर पुलिस और प्रशासन की ओर कार्रवाई पर जा रही है, क्योंकि जिस मेडिकल स्टोर से यह घातक लापरवाही हुई है वह झाबुआ शहर के रसूखदार व्यक्ति का बताया जा रहा है। ऐसे में आम जनता और परिजन न्याय की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं। वहीं झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ला ने बताया है कि, हमने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और विवेचना की जा रही है दोषियों को छोड़ नहीं जाएगा।

Facebook



