Tamilnadu Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
झाबुआ। Building Collapsed Update: झाबुआ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। वहीं अब इस मामले में मृतक परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। कलेक्टर ने मृतक मजदूरों के परिवारों को 75-75 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है, जबकि घायल मजदूरों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
बता दें कि, झाबुआ से करीब 60 किलोमीटर दूर तहसिल पेटलावद में आज दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत की छत भरते समय अचानक ढह गई। जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को गंभीर चोटें आई हैं।
Building Collapsed Update: घायलों को इलाज के लिए शासकीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा है। पेटलावद के थांदला रोड स्थित एक निजी भवन का निर्माण कार्य जारी था। मजदूर छत की ढलाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक दोपहर 1:45 के करीब छत भरभरा कर गिर गई।