सिर्फ इस बात के लिए टीचर ने मासूम छात्रा को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो देखकर आंख से आ जाएगा आंसू

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

teacher’s torture : रतलाम – छोटे बच्चों पर शिक्षकों को सितम दिन प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे जिसमें शिक्षक बच्चों को पीटते नजर आते है। ऐसा एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख मानों ऐसा लगता है कि मानवता शर्मसार हो गई है। रतलाम जिले के प्राइमरी स्कूल की छात्राओं को टीचर ने बेरहमी से पीट दिया। टीचर ने छात्राओं को गिनती के लिए पास बुलाया और जब छात्राएं 35 के आगें गिनती नहीं बोल पाई तो उन्हें जोर-जोर से थप्पड़ मारे। पीड़ित छात्राओं की उम्र करीब 8 और 9 साल है। वहीं टीचर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैने सोच-समझकर या किसी बदले की भावना से छात्राओं को नहीं मारा। वहीं टीचर के वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Read More: IAS टीना डाबी के परिवार में बड़ी आई खुशी, जानकर आप भी कहेंगे भई वाह क्या बात है

teacher’s torture : वहीं छात्राओं के परिजनों का कहना है कि हमें पता चला कि टीचर ने इस तरह से मारा है कि छात्राओं में स्कूल के प्रति डर बैठ गया,पढाई नहीं की तो डराना ठीक है लेकिन इस तरह से मारपीट करना गलत है। इस घटना के बारे में हम सभी पुलिस से शिकायत करेंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें