MP Assembly Election 2023 : रसोइयों और स्व सहायता समूहों के लिए कमलनाथ ने फिर दोहराया अपना वादा, जानें क्या कहा..

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि ''खुशहाल बचपन से खुशहाल मध्‍यप्रदेश'' के नव-निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हॅूं।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2023 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 5, 2023 / 12:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। ऐसे में बीजेपी कांग्रेस दोनों की दल सरकार बनाने के लिए जोरशोर से प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी बीच कमलनाथ भी प्रदेश की जनता को साधने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आ रहे है। बार बार कमलनाथ सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक अपने वादे पहुंचा रहे है।

read more : MP Assembly Election 2023 : अपने ही गढ़ में गरजे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमित शाह की तारीफों के बांधे पुल, कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को ​लिया आड़े हाथ.. 

कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर कहा कि ”खुशहाल बचपन से खुशहाल मध्‍यप्रदेश” के नव-निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हॅूं। बच्‍चे पढ़ें और आगे बढ़ें – यह कांग्रेस का संकल्‍प है। आंगनबाडियों एवं शालाओं में बच्‍चों की उपस्थिति में मध्‍यान्‍ह भोजन स्‍व-सहायता समूहों एवं रसोईयों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है।

रसाईयों के लिए कमलनाथ का वादा

1. रसोईयों के मानदेय को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 6 हजार रूपये करेगी।

2. मध्‍यान्‍ह भोजन से जुड़े स्‍व-सहायता समूहों एवं रसोईया बहनों का परिवार सहित 25 लाख रूपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा एवं 10 लाख रूपये के दुर्घटना बीमा का लाभ देगी।

3. समूह की बहनों एवं रसोईयों को नारी सम्‍मान योजना के तहत 1500 रूपये सम्‍मान निधि व 500 रूपये में गैस सिलेण्‍डर का लाभ दिया जायेगा।

4. ठेका प्रथा को बदलकर मध्‍यान्‍ह भोजन के कार्य की जवाबदारी समूहों को दी जाएगी।

5. खाद्यान्‍न एवं राशि प्रदाय की व्‍यवस्‍था को मांग अनुसार सुधारकर माह में निश्चित तिथि पर शीघ्र वितरित करने की ठोस व्यवस्था करेंगे।

6. पोर्टल पर दर्ज छात्र संख्या की पंजीकृत उपस्थिति को मान्य करने व छात्र भोजन दर की राशि के बढ़ाने हेतु प्रस्‍ताव को मंजूर करेंगे ताकि समूहों के बढ़ी हुई राशि की मांग पूर्ण हो सके।

7. मध्‍यान्‍ह भोजन व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्‍टाचार एवं कमीशनखोरी की व्यवस्था को सख्ती से रोकेंगे।

8. स्व सहायता समूह और रसोइया बहनों की सभी मांगों पर न्‍याय पूर्ण व्यवस्था करेंगे।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp