Journalist murder in Sehore
CBI raids Katni Shree Ji Company’s office : कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी के कुठला थाना क्षेत्र चक्का बाई पास स्थित श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में अचानक जबलपुर की सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्यवाही की। जैसे ही टीम कार्यालय में प्रवेश की वहा मौजूद सभी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से नदारत हो गए। घटना सीबीआई के अधिकारी वहा पर मौजूद लोगो से बात चीत की और अंत में कार्यालय को सील कर वहा से रवाना हो गए।
CBI raids Katni Shree Ji Company’s office : जबलपुर से पहुंचे सीबीआई के अधिकारी ने ऑफ द कैमरे में बताया की वे इस श्री जी कंपनी के कुछ दस्तावेजों की जांच करना था और उन्हे सील करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह कुठला चला बाई पास स्थित श्री जी कंपनी के कार्यालय पहुंचे वहा के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय छोड़ भाग गए। कार्यालय के सभी दरवाजे खुले हुए थे और वहा पर मौजूद गेट पर तैनात गार्ड और लोगो से बात की गई तो उन्हे संतोष जनक जवाब नही मिला।
एक घंटे के इंतजार के बात जब कंपनी का अधिकारी कोई नही पहुंचा और जबलपुर से आए अधिकारियो ने कार्यालय में ताला लगा कार्यालय को सील कर दिया है वही अधिकारियो को सूचना मिली की कटनी जिले के दादा धाम में कम्पनी के कोई अधिकारी है जिसके बाद वह दद्दा धाम के लिए निकल गए। वही इस छापेमार कार्यवाही के बाद करोड़ों रुपए का घोटाला निकल कर सामने आ सकता है।