Katni News : श्री जी कंपनी के कार्यालय में CBI का छापा, सभी अधिकारी ऑफिस से हुए फरार

CBI raids Katni Shree Ji Company's office: श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में सीबीआई ने मारा छापा।

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 11:46 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 11:46 PM IST

Journalist murder in Sehore

CBI raids Katni Shree Ji Company’s office : कटनी। मध्यप्रदेश के जिला कटनी के कुठला थाना क्षेत्र चक्का बाई पास स्थित श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में अचानक जबलपुर की सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्यवाही की। जैसे ही टीम कार्यालय में प्रवेश की वहा मौजूद सभी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से नदारत हो गए। घटना सीबीआई के अधिकारी वहा पर मौजूद लोगो से बात चीत की और अंत में कार्यालय को सील कर वहा से रवाना हो गए।

read more : टीम इंडिया के कप्तान पर दो मैचों के लिए लग सकता है बैन? BCCI लेगी फैसला, जानें आखिर क्या है वजह…

CBI raids Katni Shree Ji Company’s office : जबलपुर से पहुंचे सीबीआई के अधिकारी ने ऑफ द कैमरे में बताया की वे इस श्री जी कंपनी के कुछ दस्तावेजों की जांच करना था और उन्हे सील करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह कुठला चला बाई पास स्थित श्री जी कंपनी के कार्यालय पहुंचे वहा के सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय छोड़ भाग गए। कार्यालय के सभी दरवाजे खुले हुए थे और वहा पर मौजूद गेट पर तैनात गार्ड और लोगो से बात की गई तो उन्हे संतोष जनक जवाब नही मिला।

read more : मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों के होंगे सभी कष्ट दूर, धन प्राप्ति का भी बन रहा योग 

एक घंटे के इंतजार के बात जब कंपनी का अधिकारी कोई नही पहुंचा और जबलपुर से आए अधिकारियो ने कार्यालय में ताला लगा कार्यालय को सील कर दिया है वही अधिकारियो को सूचना मिली की कटनी जिले के दादा धाम में कम्पनी के कोई अधिकारी है जिसके बाद वह दद्दा धाम के लिए निकल गए। वही इस छापेमार कार्यवाही के बाद करोड़ों रुपए का घोटाला निकल कर सामने आ सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें