Katni News: किसान की अचानक मौत से हड़कंप! खेत में जो हुआ… सुनकर सबके उड़ गए होश

कटनी के मुंहास गांव में खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से 45 वर्षीय किसान वीरन उर्फ बल्लू की दर्दनाक मौत। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 07:14 PM IST

Katni News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खेत में पानी लगाने के दौरान किसान को करंट लगने से मौत।
  • 45 वर्षीय वीरन उर्फ बल्लू की मौके पर ही मौत, परिजन और ग्रामीणों में मातम।
  • घटना रीठी थाना क्षेत्र के मुंहास गांव में हुई, पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

कटनी : कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मुंहास गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में पानी लगा रहे 45 वर्षीय किसान वीरन उर्फ बल्लू को अचानक बिजली का करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वीरन उर्फ बल्लू अपने खेत में पानी देने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मोटर-पंप में करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने आवाज सुनकर तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि वे अचेत अवस्था में पड़े थे।

घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उन्हें रीठी सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन्हे भी पढ़ें:-

यह हादसा कहाँ हुआ?

यह हादसा कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के मुंहास गांव में हुआ।

मृतक कौन थे और उनकी उम्र क्या थी?

मृतक का नाम वीरन उर्फ बल्लू था और उनकी उम्र 45 वर्ष थी।

घटना के बाद क्या कार्रवाई हुई?

परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें रीठी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी।