Nepal Protest Update: ‘हम वापस आना चाहते हैं’, नेपाल हिंसा में फंसे युवाओं ने भेजा भावुक वीडियो, पीएम मोदी से लगाई मदद की पुकार

Nepal Protest Update: ‘हम वापस आना चाहते हैं’, नेपाल हिंसा में फंसे युवाओं ने भेजा भावुक वीडियो, पीएम मोदी से लगाई मदद की पुकार

  • Reported By: Swadesh Bhardawaj

    ,
  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 07:54 AM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 07:54 AM IST

Nepal Protest Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • काठमांडू में फंसे श्योपुर के 5 युवा,
  • पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार,
  • सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन अब बेकाबू,

श्योपुर: Sheopur News: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पांच युवा वहां फंस गए हैं। बढ़ती हिंसा और अस्थिर हालात के चलते इन युवाओं ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की है। Nepal Protest Update

Read More : घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार, छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैवानियत की सारी हदें पार

Nepal Protest Update:  वीडियो में यह पांचों युवक एक कमरे में बैठे नजर आ रहे हैं और बेहद चिंतित स्वर में बता रहे हैं कि काठमांडू की सड़कों पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि पिछले दो दिनों से राजधानी में प्रदर्शन तेजी से हिंसक हो गए हैं और अब उनकी जान को खतरा महसूस हो रहा है। नेपाल सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे जिसमें खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल थे।

Read More : प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी! आज सीएम मोहन यादव टॉपर विद्यार्थियों को गिफ्ट करेंगे स्कूटी, इन लड़कियों के खाते में डालेंगे 68 करोड़ रुपए

Nepal Protest Update:  शुरुआत में यह आंदोलन शांतिपूर्ण था लेकिन बीते 24 घंटों में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। श्योपुर जिले के जिन युवाओं ने प्रधानमंत्री से मदद मांगी है वे किसी निजी काम या रोजगार के सिलसिले में नेपाल पहुंचे थे। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है की हम श्योपुर, मध्यप्रदेश से हैं। काठमांडू में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। हर तरफ तनाव और हिंसा है। हम सुरक्षित नहीं हैं। कृपया हमारी सुरक्षित वापसी के लिए मदद करें।

श्योपुर के युवक नेपाल क्यों गए थे?

– "श्योपुर के युवक" निजी कार्य या रोजगार के उद्देश्य से नेपाल के काठमांडू गए थे।

क्या नेपाल में प्रदर्शन अभी भी जारी हैं?

– "नेपाल में प्रदर्शन" अब हिंसक हो चुके हैं, विशेष रूप से काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं।

क्या भारत सरकार ने कोई प्रतिक्रिया दी है?

– "श्योपुर के युवक" द्वारा प्रधानमंत्री को वीडियो संदेश भेजने के बाद भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।

इन युवाओं ने कैसे संपर्क किया?

– "श्योपुर के युवक" ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संदेश जारी कर मदद की गुहार लगाई है।

क्या नेपाल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं?

– "नेपाल में भारतीयों की सुरक्षा" को लेकर चिंता जताई जा रही है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।