Katni News: “मैं फिर से पढ़ूंगी!”, विवाह के बाद स्कूल लौटी लक्ष्मी, फूल बरसाकर हुआ स्वागत, अब बनी हजारों लड़कियों की रोल मॉडल

Katni News: “मैं फिर से पढ़ूंगी!”, विवाह के बाद स्कूल लौटी लक्ष्मी, फूल बरसाकर हुआ स्वागत, अब बनी हजारों लड़कियों की रोल मॉडल

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 09:07 AM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 09:07 AM IST

Katni News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी के बाद पढ़ाई की राह पर लौटी लक्ष्मी,
  • बनी पूरे समाज के लिए प्रेरणा,
  • स्कूल में हुआ फूलों से स्वागत,

कटनी: Katni News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विकासखंड रीठी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवां से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है। यहां नवविवाहिता लक्ष्मी ने शादी के बाद दोबारा अपनी पढ़ाई अपने ससुराल स्थित स्कूल में शुरू की है। यह पहल न सिर्फ कटनी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गई है।

Read More : कपड़े सिलवाने घर से निकली थी मासूम, पर लौटी नहीं! अब पुलिस को युवक के कमरे में इस हाल में मिली, देख परिजनों के उड़ गए होश

Katni News: दरअसल, विद्यालय के शिक्षक अनुपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए अक्सर घर-घर जाकर मुलाकात करते हैं। इसी दौरान एक छात्रा अतुल कुमारी के घर पहुंचने पर शिक्षकों की भेंट उसकी नवविवाहित भाभी लक्ष्मी से हुई। बातचीत में लक्ष्मी ने बताया कि वह पन्ना जिले के शासकीय हाई स्कूल दमुईया से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं लेकिन विवाह के कारण आगे की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।

Read More : सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी.. इस कारण से राज्य सरकार ने लिया फैसला, कॉलेज भी रहेगा बंद

Katni News: शिक्षकों ने जब लक्ष्मी को आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तो परिवार भी पूरी तरह से तैयार हो गया। ससुर गजराज, सास सरोज और पति देवराज ने मिलकर विद्यालय पहुंचकर लक्ष्मी का कक्षा 11वीं में नियमित दाखिला कराया।

Read More : छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा आज का मौसम, IMD ने जारी कर दिया इन जिलों में अलर्ट, जमकर बरसेंगे बादल

Katni News: विद्यालय प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि लक्ष्मी पढ़ाई में बेहद होशियार हैं और दाखिले के तुरंत बाद तिमाही परीक्षा में भी शामिल हो चुकी हैं। लक्ष्मी ने संकल्प लिया है कि वह 12वीं तक की पढ़ाई यहीं से पूरी करेंगी। उन्होंने कहा हमारे समाज में कई लड़कियां पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी से वे भी प्रेरणा लें।

Read More : अब प्रदेश के किसान होंगे मालामाल, केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, खरीदेगी 68 हजार टन अतिरिक्त फसल, जानिए कितना होगा फायदा

Katni News: प्राचार्य विपिन तिवारी ने आगे कहा की शिक्षा जीवन के लिए बेहद जरूरी है। विद्यालय स्टाफ ने लक्ष्मी के दाखिले पर फूल बरसाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। शिक्षकों की इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह वही विद्यालय है जहां पहले भी कई नवाचार किए जा चुके हैं, जिनमें ड्रेस कोड लागू करना शामिल है।

शादी के बाद पढ़ाई कैसे शुरू की जा सकती है?

शादी के बाद पढ़ाई शुरू करने के लिए संबंधित विद्यालय या ओपन स्कूल से संपर्क कर फिर से प्रवेश लिया जा सकता है। परिवार और शिक्षकों का समर्थन इसमें अहम भूमिका निभाता है।

क्या शादी के बाद स्कूल में रेगुलर पढ़ाई की अनुमति मिलती है?

हाँ, शादी के बाद स्कूल में पढ़ाई करने की कोई कानूनी रोक नहीं है। अगर उम्र और योग्यता मानदंड पूरे होते हैं तो प्रवेश लिया जा सकता है।

लक्ष्मी की पढ़ाई फिर से शुरू करने में किसने मदद की?

लक्ष्मी की पढ़ाई फिर से शुरू करने में स्कूल के शिक्षकों, उनके ससुराल वालों और पति ने पूर्ण सहयोग दिया।

क्या सरकार शादी के बाद लड़कियों की पढ़ाई के लिए कोई योजना चलाती है?

हाँ, शादी के बाद पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न स्कॉलरशिप और पुनः प्रवेश योजनाएं चलाती है, जिनकी जानकारी संबंधित शिक्षा विभाग से ली जा सकती है।

क्या लक्ष्मी जैसी महिलाएं ओपन स्कूल से भी पढ़ाई कर सकती हैं?

जी हाँ, शादी के बाद पढ़ाई के लिए ओपन स्कूल (NIOS या राज्य ओपन बोर्ड) भी एक विकल्प है, जहाँ से वे घर बैठे पढ़ाई कर सकती हैं।

शीर्ष 5 समाचार