Girl Addicted to Mobile : रात होते ही मोबाइल पर ऐसा काम करती थी युवती, मां ने रंगे हाथों पकड़ा तो घर से भागी, फिर कर बैठी ये कांड

रात होते ही मोबाइल पर ऐसा काम करती थी युवती...Girl Addicted to Mobile: The girl used to do such things on her mobile as soon as the night

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 02:12 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 02:18 PM IST

Girl Addicted to Mobile | Image Source | Symbolic

HIGHLIGHTS
  • दसवीं कक्षा की छात्रा को लग गई गलत लत,
  • मां की डांट से नाराज होकर दोस्त के साथ घर से भागी
  • दोनों नाबालिग खंडवा रेलवे स्टेशन पर टीटीई द्वारा पकड़े गए

This browser does not support the video element.

खंडवा : Girl Addicted to Mobile : खंडवा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रीवा की एक 15 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा मां की डांट से नाराज होकर अपने सहपाठी के साथ घर से भाग गई। बिना टिकट यात्रा कर रही इन दोनों नाबालिगों को रेलवे पुलिस ने खंडवा स्टेशन पर पकड़ लिया और उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के हवाले कर दिया।

Read More : Gwalior Female Teacher Scandal : स्कूल में महिला टीचर की काली करतूत आई समाने, स्टूडेंट्स के साथ क्लास रूम में किया ये कांड, अब हो गई बदनाम

Girl Addicted to Mobile : रीवा की रहने वाली छात्रा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया चला रही थी। जब उसकी मां ने यह देखा तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर लड़की ने घर छोड़ने का फैसला किया और अपने 17 वर्षीय सहपाठी को बुलाया। दोनों बिना किसी योजना के बेतरतीब तरीके से ट्रेन में सवार हो गए और बिना टिकट यात्रा करने लगे। जब ट्रेन खंडवा स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) ने उनकी टिकट जांची और बिना टिकट पाए जाने पर आरपीएफ को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे नाबालिग हैं, जिसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा गया।

Read More : Triple Talaq In Rewa : शादी के 2 साल बाद पत्नी से भर गया मन… शौहर ने दे दिया मासूम बच्ची के साथ तीन तलाक, महिला की आपबीती!

Girl Addicted to Mobile : बाल कल्याण समिति ने बच्चों के माता-पिता को सूचना दी, जिसके बाद माता-पिता रीवा से खंडवा पहुंचे और अपने बच्चों को वापस ले गए। CWC के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और दसवीं कक्षा के छात्र हैं। काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि वह मोबाइल चलाने की आदी है, लेकिन उसकी मां ने बोर्ड परीक्षा के कारण उसे फोन से दूर रहने को कहा, जिससे गुस्से में आकर उसने घर छोड़ दिया। बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग के बाद दोनों बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया। माता-पिता ने भरोसा दिलाया कि अब वे अपने बच्चों पर सही तरीके से ध्यान देंगे और उनकी शिक्षा में सहयोग करेंगे। अब दोनों नाबालिग अपने घर लौट गए हैं और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे।

"रीवा की नाबालिग छात्रा" घर से क्यों भागी?

छात्रा मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल के कारण मां की डांट से नाराज होकर अपने दोस्त के साथ घर से भाग गई।

"बिना टिकट यात्रा" कर रहे दोनों नाबालिग कहां पकड़े गए?

दोनों नाबालिग खंडवा रेलवे स्टेशन पर टीटीई द्वारा पकड़े गए, फिर उन्हें आरपीएफ के हवाले किया गया।

"बाल कल्याण समिति (CWC)" ने बच्चों के साथ क्या किया?

CWC ने बच्चों के माता-पिता को सूचित किया, जो रीवा से खंडवा पहुंचे और बच्चों को अपनी सुपुर्दगी में लिया।

क्या "छात्रा और उसका दोस्त" एक ही स्कूल में पढ़ते हैं?

हाँ, दोनों एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बताए जा रहे हैं।

"काउंसलिंग" के बाद बच्चों का क्या निर्णय हुआ?

काउंसलिंग के बाद दोनों बच्चों ने घर लौटकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने का फैसला किया।