Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa Accident News/Image Source: IBC24
खंडवा : Khandwa Accident News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कल रात दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से 11 लोगों कि मौत हो गई गए जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं।
इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डूबा दिया है। मृतकों के परिजनों ने अपने-अपने खेतों में बच्चों और अन्य परिवारिक सदस्यों का अंतिम संस्कार किया है। कुछ मृतकों के परिजन अभी गांव नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीड़ित परिवारों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज अरदला गांव पहुंचेंगे। गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात किए गए हैं।
Khandwa Accident News: बता दें कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी पर बृहस्पतिवार को दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हादसा तब हुआ जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई और उसपर श्रद्धालु भी सवार थे। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग पंडालों में नवदुर्गा उत्सव के दौरान स्थापित मूर्तियों को तालाब में विसर्जित करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हमें पता चला है कि हादसे के बाद पांच-छह श्रद्धालु तालाब से जीवित बाहर आ गए।’ पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 30 श्रद्धालु सवार थे।