Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa Viral Video | Image Source | IBC24
खंडवा: Khandwa Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर हर आप फल खाना छोड़ देंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि खंडवा के मेन मार्केट में एक फल वाला गंदी नाली में से फल उठाकर अपने ठेले पर रख रहा है।
Khandwa Viral Video: लेकिन इसका वीडियो किसी जागरूक नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद फल खाने वालों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि कई लोग अपनी दिनचर्या शुरू होने के साथ ही फलों का सेवन करते हैं और उन्हें ताजा, साफ और अच्छे समझकर खाते है। दरअसल पूरा मामला यहां इस जगह का है खंडवा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम बेचने वाले युवक द्वारा नाली के पानी में से आम के फलों को उठाया जा रहा है। दूर घर में बैठे हुए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Khandwa Viral Video: दरअसल खंडवा के बॉम्बे बाजार रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला की गली में किसी ने यह वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है, कि आम बेचने वाला युवक सड़क किनारे की नाली में गिरे हुए आमो को उठा रहा है और अपने ठेले पर रख रहा है। उसके बाद बेचने के लिए रवाना हो जाता है। इसमें उसका साथ 2 अन्य युवक भी देते दिखाई दे रहे है। जोकि खड़े होकर उसका साथ भी दे रहे है और यह भी फल बेचने वाले ही उसके साथी है। यह फल वाला रोज इस व्यस्ततम इलाके बॉम्बे बाजार रोड पर फल का ठेला लगाता है।
Khandwa Viral Video: बताया जा रहा है कि नगर निगम की अतिक्रमण दस्ते की कारवाई के दौरान भागते हुए इस फल वाले के आम नीचे गिर गए। लेकिन फल वाले ने नाली में गिरे हुए आम भी उठा लिए और अपने ठेले पर रख लिए लेकिन पास ही के घर से किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने इस फल के ठेले वाले पर कारवाई की बात कही क्योंकि कई लोग इसे उपवास में और सुबह-शाम फल खाते है।
Khandwa Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि जब यह फल वाला गंदी नाली में से फल उठा सकता है तो फिर कुछ भी कर सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि अब उपवास में फल खाना भी गलत है। क्योंकि वह फल कैसा है हमें भी नहीं पता है। इससे हमें भी पाप लगेगा लेकिन यह ठेले वाले दुकानदार लड़के को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कर रहा है। अब देखना यहा होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।