Khandwa Viral Video: नाली से निकाले आम, ठेले पर सजाकर बेचने पहुंचा.. वायरल वीडियो देख लोग बोले- अब फल खाने से डर लगने लगा है

नाली से निकाले आम, ठेले पर सजाकर बेचने पहुंचा..वायरल वीडियो देख लोग बोले...Khandwa Viral Video: Mangoes were taken out from the drain

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 02:05 PM IST

Khandwa Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • खंडवा- एक हैरान करने वाला वीडियो आया सामने,
  • नाली से आम उठाकर ठेले पर सजाए,
  • वीडियो हुआ वायरल, फल खाने से पहले लोग हुए सतर्क,

खंडवा: Khandwa Viral Video:  मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर हर आप फल खाना छोड़ देंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि खंडवा के मेन मार्केट में एक फल वाला गंदी नाली में से फल उठाकर अपने ठेले पर रख रहा है।

Read  More : Gwalior Crime News: गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, बना रही थी युवाओं को शिकार

Khandwa Viral Video:  लेकिन इसका वीडियो किसी जागरूक नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद फल खाने वालों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि कई लोग अपनी दिनचर्या शुरू होने के साथ ही फलों का सेवन करते हैं और उन्हें ताजा, साफ और अच्छे समझकर खाते है। दरअसल पूरा मामला यहां इस जगह का है खंडवा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम बेचने वाले युवक द्वारा नाली के पानी में से आम के फलों को उठाया जा रहा है। दूर घर में बैठे हुए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Read More : Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Khandwa Viral Video:  दरअसल खंडवा के बॉम्बे बाजार रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला की गली में किसी ने यह वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है, कि आम बेचने वाला युवक सड़क किनारे की नाली में गिरे हुए आमो को उठा रहा है और अपने ठेले पर रख रहा है। उसके बाद बेचने के लिए रवाना हो जाता है। इसमें उसका साथ 2 अन्य युवक भी देते दिखाई दे रहे है। जोकि खड़े होकर उसका साथ भी दे रहे है और यह भी फल बेचने वाले ही उसके साथी है। यह फल वाला रोज इस व्यस्ततम इलाके बॉम्बे बाजार रोड पर फल का ठेला लगाता है।

Read More : Jagdalpur Nursing College Controversy: जब तक शिव वापस नहीं आएंगे, खाना नहीं खाएंगे… शिव मंदिर हटाने पर नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल के आगे झुकी प्राचार्या, दोबारा हुई प्राण प्रतिष्ठा

Khandwa Viral Video:  बताया जा रहा है कि नगर निगम की अतिक्रमण दस्ते की कारवाई के दौरान भागते हुए इस फल वाले के आम नीचे गिर गए। लेकिन फल वाले ने नाली में गिरे हुए आम भी उठा लिए और अपने ठेले पर रख लिए लेकिन पास ही के घर से किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने इस फल के ठेले वाले पर कारवाई की बात कही क्योंकि कई लोग इसे उपवास में और सुबह-शाम फल खाते है।

Read More : Domestic Gas Cylinder Price: सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम जनता को राहत देने के लिए इतने रुपए किया गया कम, जानिए अब कितना देना होगा

Khandwa Viral Video:  सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि जब यह फल वाला गंदी नाली में से फल उठा सकता है तो फिर कुछ भी कर सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि अब उपवास में फल खाना भी गलत है। क्योंकि वह फल कैसा है हमें भी नहीं पता है। इससे हमें भी पाप लगेगा लेकिन यह ठेले वाले दुकानदार लड़के को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कर रहा है। अब देखना यहा होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।

"खंडवा फल विक्रेता वीडियो" किस जगह का है?

यह वीडियो खंडवा के बॉम्बे बाजार रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला की गली का बताया जा रहा है।

"खंडवा फल विक्रेता वीडियो" में क्या दिखाया गया है?

वीडियो में एक फल विक्रेता को गंदी नाली से आम उठाकर ठेले पर रखते हुए दिखाया गया है।

"खंडवा फल विक्रेता वीडियो" के बाद क्या कोई कार्रवाई हुई?

फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों द्वारा नगर निगम से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

"खंडवा फल विक्रेता वीडियो" को किसने वायरल किया?

इस वीडियो को पास में रहने वाले एक जागरूक नागरिक ने बनाया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

क्या "खंडवा फल विक्रेता वीडियो" के बाद स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ी है?

हाँ, कई उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है कि फल की स्वच्छता पर अब भरोसा करना मुश्किल हो गया है, खासकर उपवास या बच्चों के लिए फल खरीदते समय।