Khandwa News: अब होगा लाउडस्पीकर पर एक्शन, धार्मिक स्थलों से हटाएं गए ध्वनि विस्तारक यंत्र

Khandwa News: अब होगा लाउडस्पीकर पर एक्शन, धार्मिक स्थलों से हटाएं गए ध्वनि विस्तारक यंत्र

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 05:48 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 05:51 PM IST

Khandwa News

प्रतीक मिश्रा, खंडवा।

Khandwa News:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद खंडवा में धार्मिक स्थलों पर लगे एक से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाना शुरू हो गए हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोगों ने मस्जिदों और मंदिरों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र स्वेच्छा से निकालना शुरू कर दिए। प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के लोगों की बैठक लेकर समझाइश दी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन अब हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी आज साउंड डिवाइस लेकर धार्मिक स्थलों के पास पहुंचे और उनकी आवाज चेक की।

Read More: Gwalior Rape News: पिता ने किया रिश्तों को तार-तार, नाबालिग बेटी से बुझाई प्यास, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सभी धर्म के अनुयायियों और डीजे संचालकों की बैठक ली थी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और मध्यप्रदेश शासन के आदेश का हवाला देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रसारित की जाने वाली ध्वनि की अधिकतम सीमा और समय के बारे में जानकारी दी गई थी।

Read More: सोमवार को पलटी मारेगी इन चार राशिवालों की किस्मत, शिव जी की कृपा से होगी अपार धन की वर्षा

Khandwa News:  मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद खंडवा में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारित यंत्रों को निकाल लिया गया। शासन के निर्देश के बाद सभी धार्मिक स्थलों का मुआयना किया गया, जहां साउंड सिस्टम लगा देखा गया वहां सभी को निर्देश दिए गए हैं, कि जो मापदंड है उसके अनुरूप ही धार्मिक स्थलों पर साउंड सिस्टम लगाए। सभी समाजों का समर्थन भी मिला है। लोग ध्वनि विस्तारक यंत्र अपने स्वेच्छा से हटा रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp