खरगोन। khargone curfew news Hindi रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए हिंसक घटना के बाद से खरगोन में कर्फ्यू लागू है। आज भी जिला प्रशासन ने लोगों के घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त चेतावनी दी है। सिर्फ दो घंटे कर्फ्यू में छूट दी है।
khargone violence case सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे। आज महिला और पुरूष सभी को दो घंटे की छूट दी गई है। वहीं लोगों को बिना वाहन के पैदल ही घर से निकलना होगा। छूट के दौरान दूध किराना, सब्जी, फल सहित मेडिकल, इलेक्ट्रिक, नमकीन मिठाई और रिपेयरिंग की दुकानें खुलेंगी।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे के शिकार हुए कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, बार पलटी खाकर सड़क किनारे पहुंची उनकी कार
khargone violence case : कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आज धार्मिक आयोजन और सार्वजनिक भंडारों पर रोक लगाई है। बात दें कि रामनवमी पर शाम 5:46 पर दंगाई चेहरे पर नकाब बांधकर आए। इलाके में मंदिर समेत घरों पर पथराव करने लगे। इसका विडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस एक-एक कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा बच्चियों, युवतियों और महिलाओं की गुमशुदगी का सिलसिला, RTI से सामने आए चौकाने वाले आंकड़े