लव जिहाद की घटना का विरोध, सुबह से बंद रहा एमपी का ये शहर

Bistan city remained closed since morning in protest against Love Jihad लव जिहाद की घटना का विरोध, सुबह से बंद रहा एमपी का ये शहर

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 07:22 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 07:30 PM IST

Bistan city remained closed since morning in protest against Love Jihad खरगोन। जिले के बिस्टान में लव जेहाद की घटना के विरोध में आज सकल हिन्दू समाज के अव्हान पर सभी व्यापारियों ने बिस्टान बंद रखा। सुबह से किसी भी व्यापारी ने अपनी दुकानें नहीं खोली। बिस्टान बंद कर लव जेहाद का आरोप लगाने वाले बिस्टान के लोगों का कहना है कि आरोपी अकरम पठान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसके मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। व्यापारियों और सकल हिंदू समाज के लोगो की मांग है कि आरोपी पर कड़ी कारवाई करने के साथ इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नही हो। साथ ही आरोपी के घर मामा का बुलडोजर चलाया जाए।

Read more: पत्नी की गैरमौजूदगी में फंदे से झूला युवक, तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी हैरान कर देने वाली वजह

बिस्टान बंद के दौरान आक्रोशित लोगों की भीड़ ने आरोपी अकरम पठान के घर का सामान बाहर फेंक दिया। इस दौरान घर में कोई भी सदस्य मौजूद नही था। घटना के बाद मौके पर आईपीएस अधिकारी और भगवानपुरा के थाना प्रभारी आनंद कलादगी, खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह, भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। इधर पुलिस ने आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर महिला को भी बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ओमनारायण सिह लोगो से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कहते हुए बाजार भी खुलवा दिया है। वही पुलिस और प्रशासन की अपील पर व्यापारियों द्वारा भी दुकानें खोल दी गई है। ऐहतियात को लेकर पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Read more: SP ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड, इस मामले में पाया दोषी, दिए जांच के आदेश

गौरतलब है की 3 जुलाई को बिस्टान थाने के देवला गांव की 30 वर्षीय शादीशुदा महिला को बैंक का फर्जी आदेश देकर बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपी अकरम पठान भगा कर ले गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए आरोपी अकरम पठान को गिरफ्तार करते हुए महिला को भी ढूंढ लिया है। बिस्टान में मौजूद एसडीएम ओमनारायण सिह ने बताया की बिस्टान में स्थिती नियंत्रण में है। प्रशासन की समझाइश के बाद बाजार खुल गया है। पुलिस बल मौजूद है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें