Newly Married Man Death: 12 दिन पहले बज रही थी शादी की शहनाई, अब घर में मातम! नए दूल्हे की हार्टअटैक से मौत
12 दिन पहले बज रही थी शादी की शहनाई...Newly Married Man Death: 12 days ago the wedding bells were ringing, now there is mourning
Newly Married Man Death | Image Source | IBC24
- सेगांव कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना,
- आईटीआई में कार्यरत युवक राजू क्षेत्रे की मौत हो गई,
- राजू की महज 12 दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी,
खरगोन: Newly Married Man Death: जिले के सेगांव कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आईटीआई में कार्यरत युवक राजू क्षेत्रे की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। खास बात यह है कि राजू की महज 12 दिन पहले ही धूमधाम से शादी हुई थी। जिस घर में अभी हाल ही में खुशियों का माहौल था अब वहां मातम पसरा हुआ है।
Newly Married Man Death: परिजनों के अनुसार गुरुवार रात राजू को अचानक घबराहट होने लगी। परिजन तुरंत उसे सेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि परिजन उसे अस्पताल पहुंचा पाते इससे पहले ही रास्ते में राजू ने दम तोड़ दिया।
Newly Married Man Death: राजू की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवविवाहित पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववाले भी इस असामयिक घटना से स्तब्ध हैं। राजू क्षेत्रे हाल ही में अपनी शादी में आदिवासी गीतों पर थिरकते नजर आया था।

Facebook



