Triple Talaq Case: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत, मामला जान कांप उठेगी रूह
पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो पति ने तीन तलाक देकर बेटी के साथ किया हैवानियत...Triple Talaq Case: When the wife could not fulfill
Triple Talaq Case | Image Source | IBC24
- खरगोन में सनसनीखेज मामला,
- तीन तलाक देकर डेढ़ साल की बेटी की हत्या,
- पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मांगा इंसाफ,
खरगोन: Triple Talaq Case: खरगोन में आज तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। यहां खरगोन जिले के भीकनगांव की रहने वाली पीड़िता नाज़मीन अपनी माँ के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। इस दौरान एएसपी शकुंतला रूहल से मिलकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई।
Triple Talaq Case: पीड़िता का आरोप है कि पेशे से ड्राइवर उसका पति अरबाज़ ने तीन तलाक देने के साथ ही डेढ़ साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। अरबाज़ ने दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी भी कर ली। साथ ही वह मारपीट और धमकी भी देता है। पीड़िता का निकाह पांच वर्ष पूर्व 25 सितंबर 2020 को कसरावद थाने के अमलाथा निवासी अरबाज़ से हुआ था। इस विवाह से एक बेटा और एक बेटी भी पैदा हुए। लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने पर अरबाज़ ने उसे तलाक दे दिया।
Triple Talaq Case: इधर एएसपी शकुंतला रूहल ने कसरावद टीआई को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। एएसपी का कहना है कि भीकनगांव निवासी पीड़िता नाज़मीन अपनी माँ के साथ आई थी। उसकी शादी कसरावद थाने के अंतर्गत अमलाथा गांव के अरबाज़ से हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक दिया और उसकी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



