Reported By: Shashikant Sharma
,Woman Dead Body Found/ Image Credit: IBC24 File
Brothers Murdered Father : खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थानाक्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो भाईयों ने अपने ही पिता को महज खाना बनाने की बात पर हुई बहस में ईंट-पत्थरों से वारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
Brothers Murdered Father : थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े ने बताया कि नयानगर में राजू पिता रामसिंग की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। सरपंच प्रतिनिधि अशोक मेड़ा ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास उनके काका का लड़का राजू पिता रामसिंग निवासरत है। राजू के दो बेटे लखन और किशन का खाना बनाने की बात पर झगड़ा हुआ था।
Brothers Murdered Father : बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों भाईयों ने तैश में ईंट और पत्थर से राजू पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोंट आने से राजू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद रात में ही शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक के दोनों बेटो की गिरफ्तारी नही हुई है।