ladli behna yojana: शिवराज सिंह के साथ ही चली गई लाडली बहना योजना! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की कानून बनाने की वकालत

Ladli Behna scheme:

  •  
  • Publish Date - December 23, 2023 / 10:42 PM IST,
    Updated On - December 24, 2023 / 10:26 AM IST

ladli behna yojana new update: धार। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपना दायित्व संभालने के बाद पहली बार अपने गृह जिले में आए सबसे पहले वह औद्योगिक नगरी पीथमपुर पहुंचे। जहां नगर में काग्रेसियों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार है। पुराने इंजिन पर नया कलर करके उतार दिया है। अभी तक मंत्रीमंडल का गठन ही नहीं हो पाया। वहीं उन्होंने लाडली बहना योजना पर कानून बनना चाहिये। उन्होने कहा कि शिवराज सिंह के साथ लाडली बहना भी चली गई। वहीं इस दौरान पूरे जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

read more: चीन : सर्जरी के दौरान चिकित्सक ने बुजुर्ग के सिर में मुक्के मारे, वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश

उमंग सिंगार अपने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पीथमपुर पहुंचे। जहां शहर कांग्रेस के नेताओं, पदाधिकारियों द्वारा उनका जगह जगह मंच लगा कर स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस पीथमपुर से प्रारंभ होकर सागर और इंडोरामा मार्ग से घाटा बिल्लोद लेबर गुणावद उठावत होते हुए धार पहुंचा। जहां मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने और पुनः दृढ़ता से स्थापित करने की बात कही।

read  more: अरब सागर में व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, चालक दल में 21 भारतीय समेत 22 सदस्य थे शामिल

वहीं भाजपा द्वारा किए जा रहे टीएमसी सांसद और राहुल गांधी के विरोध पर उन्होंने कहां भाजपा हमेशा मुद्दे से हट कर बात करती है। वहीं मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये तैयारी शुरु कर दी है और चुनाव के लिये रणनीति बनाई जा रही है।