आज एक करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में आएंगे पैसे, CM शिवराज आज लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त करेंगे जारी

आज एक करोड़ से ज्यादा बहनों के खाते में आएगी पैसे, सीएम शिवराज आज लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त करेंगे जारी! Ladli Behna yojana

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 08:02 AM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 08:02 AM IST

भोपाल। Ladli Behna yojana सीएम शिवराज सिंह चौहान आज यानी 10 जुलाई को लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर वीडियो कर 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों को संदेश दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संदेश देते हुए कहा कि 2 दिन बाद यानि 10 जुलाई को इंदौर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जाएगी।

Read More: आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे CM भूपेश बघेल, भरदा गांव में माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का करेंगे लोकार्पण 

Ladli Behna yojana बताते हुए प्रसन्नता है कि आज यानी 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें।

Read More: सावन का पहला सोमवार: जाने कैसे खुश होंगे भगवान भोलेनाथ, देखें पूजन विधि और मुहूर्त..

मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों से आज के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

Read More: Sawan Somwar 2023: सावन के पहले दिन शिवालयों में लगे हर-हर महादेव के जयकारे, इन मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों भीड़ 

सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मेरी बहनों, तुमने मुझे भाई कहा है और मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सारे दुःख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। प्रिय बहनों 10 तारीख आने वाली है और अब दस जुलाई को लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त तुम्हारे खाते में डालूँगा।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें