Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: Bhopal News गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। इस हादसे में कई परिवारों की चिराग बुझ गई है। घटना के बाद अब डीजीसीए ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। दो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में फ्लाइट आपरेशन में शामिल पायलेट्स ने शिकायत की है।
Bhopal News बेहद गंभीर इस मामलें में पायलेट्स ने एयरपोर्ट् प्रबंधन को शिकायत में कहा है कि एयरपोर्ट के आसपास बने मैरिज गार्डन में बीम और लेजर लाइट का उपयोग किया जाता है, जिसकी वजह से फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह लापरवाही किसी दिन विमान हादसे का कारण बन सकती है।
इसलिए इन मैरिज गार्डन में कार्यक्रमों के दौरान उपयोग होने वाली इन लाइट्स को बंद करवाया जाए। पायलेट्स की शिकायत और अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद प्रशासन ने एक बार फिर इलाके में बने मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किए है।
Read More: CG News: कवासी लखमा और बेटे हरीश की संपत्ति जब्त, दीपक बैज ने घोर आपत्तिजनक बताया
नोटिस में तीन दिन में जवाब मांगा गया है। नोटिस में साफ लिखा गया है कि पहले भी पायलेट्स की शिकायत के बाद बारातघर संचालकों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने इन नियम को नहीं माना, प्रशासन ने इस बार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी हैं।