Reported By: Harpreet Kaur
,Bhopal News | Photo Credit: IBC24
भोपाल: Bhopal News राजधानी भोपाल में शराब व्यवसायियों के गुंडे जमकर आतंक मचा रहे है, यह गुंडे वाहन में सावार होकर शहर भर में निगरानी रखते हैं कि अवैध शराब की तस्करी कहाँ हो रही है। शराब व्यवसायियों के इन्हीं गुंडों के चलते एक महिला की जान चली गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल है।
Bhopal News घटना कोलार इलाके के दानिशकुंज की है। यहाँ एक तेज़ बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बेटे को भी चोट आई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बोलेरो में चार युवक सवार थे। सभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे। पीछा करते समय लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है।
स्थानीय लोगों की माने तो बेहद तेज़ रफ़्तार बोलेरो गाड़ी में कुछ युवक एक स्कार्पियो का पीछा कर रहे थे, घटना के समय पास से ही एक मंत्री का काफिला गुजर रहा था। इसकी व्यवस्था के लिए घटना स्थल के पास पुलिस बल भी तैनात था। लिहाजा काफिले के पायलेट वाहन में सवार पुलिसकर्मियों और स्थानीय पुलिस ने बोलेरो को रोका और उसमें सवार युवकों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कुसुम और बेटे को टक्कर मारने वाली बोलेरो कार एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। स्कॉर्पियो में शराब तस्कर सवार थे। जबकि बोलेरो कार में एक शराब कंपनी से जुड़े लोग थे। टक्कर लगते ही बोलेरो कार को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। स्पॉट पर ही आरोपी चालक की जमकर पिटाई की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल से शूट किया था। हालांकि पुलिस इस पूरे मामलें में बोलेरो चालक की गिरफ्तारी जरूर बता रही है लेकिन इन गाड़ियों में सवार शराब व्यवसायियों के गुंडों के बारे में खुलकर जानकारी देने से बच रही है।