Bhopal News: राजधानी में शराब माफिया का तांडव! बीच सड़क पर स्पीड में दौड़ाई गाड़ी, एक महिला की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bhopal News: राजधानी में शराब माफिया का तांडव! बीच सड़क पर स्पीड में दौड़ाई गाड़ी, एक महिला की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Bhopal News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत
  • शराब माफिया से जुड़े लोग कर रहे थे स्कॉर्पियो का पीछा
  • पुलिस ने बोलेरो सवार चार युवकों को किया गिरफ्तार

भोपाल: Bhopal News राजधानी भोपाल में शराब व्यवसायियों के गुंडे जमकर आतंक मचा रहे है, यह गुंडे वाहन में सावार होकर शहर भर में निगरानी रखते हैं कि अवैध शराब की तस्करी कहाँ हो रही है। शराब व्यवसायियों के इन्हीं गुंडों के चलते एक महिला की जान चली गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल है।

Read More: Sunday Cinema Ticket: फिल्म देखने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, संडे को भी महज इतने रुपए ले सकेंगे मूवी का मजा, आदेश जारी 

Bhopal News घटना कोलार इलाके के दानिशकुंज की है। यहाँ एक तेज़ बोलेरो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बेटे को भी चोट आई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बोलेरो में चार युवक सवार थे। सभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे। पीछा करते समय लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है।

Read More: Chandan Mishra Live Murder: अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर की निर्मम हत्या.. पैरोल लेकर करा रहा था इलाज, क़त्ल का Live वीडियो आया सामने

स्थानीय लोगों की माने तो बेहद तेज़ रफ़्तार बोलेरो गाड़ी में कुछ युवक एक स्कार्पियो का पीछा कर रहे थे, घटना के समय पास से ही एक मंत्री का काफिला गुजर रहा था। इसकी व्यवस्था के लिए घटना स्थल के पास पुलिस बल भी तैनात था। लिहाजा काफिले के पायलेट वाहन में सवार पुलिसकर्मियों और स्थानीय पुलिस ने बोलेरो को रोका और उसमें सवार युवकों को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि कुसुम और बेटे को टक्कर मारने वाली बोलेरो कार एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। स्कॉर्पियो में शराब तस्कर सवार थे। जबकि बोलेरो कार में एक शराब कंपनी से जुड़े लोग थे। टक्कर लगते ही बोलेरो कार को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। स्पॉट पर ही आरोपी चालक की जमकर पिटाई की गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल से शूट किया था। हालांकि पुलिस इस पूरे मामलें में बोलेरो चालक की गिरफ्तारी जरूर बता रही है लेकिन इन गाड़ियों में सवार शराब व्यवसायियों के गुंडों के बारे में खुलकर जानकारी देने से बच रही है।

यह हादसा कब और कहाँ हुआ?

हादसा भोपाल के कोलार क्षेत्र के दानिशकुंज इलाके में हुआ, जब बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मारी।

हादसे में कौन घायल हुआ और किसकी मौत हुई?

हादसे में कुसुम कुशवाह की मौत हो गई और उनके बेटे को गंभीर चोटें आईं।

बोलेरो में सवार लोग कौन थे?

बोलेरो में चार युवक सवार थे, जो शराब कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। वे अवैध शराब तस्करों की स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे थे।