मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र का समापन

मध्य प्रदेश विधानसभा के सत्र का समापन

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 09:51 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 09:51 PM IST

भोपाल, 14 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र बुधवार को निर्धारित समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

सत्र की शुरुआत सात फरवरी को राज्यपाल मंगू भाई पटेल के पारंपरिक संबोधन के साथ हुई थी।

सदन ने एक सप्ताह के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के अलावा अंतरिम बजट और कई विधेयक पारित किये।

सत्र 19 फरवरी को समाप्त होना था जबकि तीन और बैठकें बाकी थीं, लेकिन जब कोई अन्य कामकाज नहीं बचा तो संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पेश किया।

अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और तदनुसार घोषणा की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य विधायकों ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए आसन और अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

भाषा दिमो खारी

खारी