मप्र : वन विभाग ने चार संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया, हथियार बरामद किए गए

मप्र : वन विभाग ने चार संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया, हथियार बरामद किए गए

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 12:20 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 12:20 PM IST

इंदौर, नौ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में वन विभाग ने चार संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया और उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गश्ती दल ने मुखबिर की सूचना पर महू रेंज के मलेंडी के जंगलों में सोमवार रात घेराबंदी करके चार लोगों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान इन लोगों के कब्जे से एक तलवार, एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए गए।

डीएफओ ने बताया, ‘‘पहली नजर में लगता है कि चारों लोग जंगली जानवरों के शिकार के इरादे से वन क्षेत्र में घूम रहे थे। इस सिलसिले में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।’’

उन्होंने बताया कि जिले में 29 नवंबर को तेंदुए के शिकार की घटना के बाद वन विभाग ने खासकर रात के वक्त जंगलों में गश्त बढ़ा दी है।

डीएफओ ने बताया कि इस घटना में एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से तेंदुए के दो पंजे, ‘एयरगन’ और धारदार हथियार बरामद किए गए थे।

भाषा हर्ष खारी

खारी