मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारी ने मदरसे के छात्रों से कुरान के साथ-साथ गीता पढ़ने का आग्रह किया

Ads

मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारी ने मदरसे के छात्रों से कुरान के साथ-साथ गीता पढ़ने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 05:37 PM IST

भोपाल, 27 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक मदरसे के छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे क़ुरान के साथ भगवद् गीता पढ़ने का आग्रह किया और कहा कि इससे उन्हें अपनी राह को “रौशन” करने में मदद मिलेगी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीहोर जिले के डोहरा गांव में स्थित मदरसे के छात्रों से बात की।

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मदरसे के मौलाना साब मेरे पुराने मित्र हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर छात्रों को संबोधित करने का अनुरोध किया। मैंने छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए बधाई दी और छात्रों व उनके शिक्षकों से पर्यावरण संरक्षण, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सहिष्णुता के प्रति जागरूकता विकसित करने का भी आग्रह किया।”

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसएस) के 1994 बैच के अधिकारी सिंह ने कहा कि उन्होंने छात्रों से यह भी कहा, “कुरान के साथ साथ भगवद् गीता का भी अध्ययन करें क्योंकि यह सदियों से ज्ञान प्रदान कर रही है।”

कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक रह चुके सिंह ने कहा कि उन्होंने छात्रों से कहा कि भारत एक विशाल देश है और यह उनका कर्तव्य है कि वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसकी “एकता व अखंडता” को बनाए रखें, ।

इससे पहले सिंह ने मध्यप्रदेश के सभी पुलिस प्रशिक्षण स्कूलों को प्रशिक्षुओं के लिए भगवद् गीता और रामचरितमानस के पाठ सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था और कहा था कि इससे उन्हें “सत्य व धर्म के अनुसार जीवन” जीने में मदद मिलेगी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश