Mallikarjun Kharge's visit to Balaghat
Mallikarjun Kharge’s visit to Balaghat : बालाघाट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काफी कम समय बचा हुआ है। बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश का लगातार दौरा कर प्रचार प्रसार कर रहे है। बीजेपी से पीएम मोदी एवं अन्य मंत्रियों का दौरा है तो वहीं कांग्रेस की ओर मल्लिकार्जुन खड़गे महाकौशल के जिला बालाघाट दौरे पर है। मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे ही बालाघाट पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया वैसे ही भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं। आगे भी और कुछ बनने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में ED के एक्शन पर कहा, ‘कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए ED का छापा पड़वाया।’
Mallikarjun Kharge’s visit to Balaghat : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, मैं कल छत्तीसगढ़ में था। वहां पर मोदी और शाह, इनकी फौज भी वहां थी। हमारे कार्यकर्ताओं पर डर पैदा करने के लिए इन्होंने वहां ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई रेड करवाई। मोदी और इनके लोग कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं। पस्त करना चाहते हैं। ऐसा कर वे सोचते हैं कि इससे बीजेपी को फायदा होगा। उनकी यह सोच गलत है।
लाईव: विशाल जनसभा
📍कटंगी, जिला बालाघाट, मध्य प्रदेश
इस बार मध्य प्रदेश की जनता प्रगति, कल्याण और उज्जवल भविष्य को चुनेगी। https://t.co/yioXPVuoSh
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 4, 2023
कांग्रेस किसी भी हालत में एमपी में जीतने वाली है। चाहे कितने मोदी, शाह आ जाएं। कितने ही झूठ बोल लिए जाएं। झूठे आश्वासन दे दिए जाएं। कुछ होने वाला नहीं है। बीजेपी के लोगों ने पार्लियामेंट में नरेगा को कांग्रेस का स्मारक बताया। मोदी जी ने ये कहा। यही नरेगा कोविड के वक्त काम आया। बीजेपी का प्लान अडाणी, अंबानी जैसों का पेट भरना और उनका पेट मोटा करना है। मोदी जी गरीबों का दूर से दर्शन करते हैं। इन्होंने देश के लिए कौन सा बड़ा काम किया?
कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार फिर से आएगी। जब विधानसभा चालू होगी, सबसे ऊंचा झंडा बालाघाट जिले का होगा।’ कांग्रेस के वचनों को गिनाते हुए बोले, ‘किसानों का रबी का धान भी खरीदा जाएगा। मुवारिस जाति के लोगों का नाम अनुसूचित जनजाति में जोड़ेंगे।’