Publish Date - March 9, 2025 / 07:59 PM IST,
Updated On - March 9, 2025 / 08:03 PM IST
HIGHLIGHTS
हॉकफोर्स और नक्सली में मुठभेड़
मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
एसपी रजत सकलेचा ने की पुष्टि
मंडला। MP Naxal Encounter: मंडला मध्यप्रदेश के मंडला से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मंडला और बालाघाट की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। इस कार्रवाई की पुष्टि पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हॉकफोर्स की टीम को क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच आमना-सामना हो गया, जिससे दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
MP Naxal Encounter: मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया, जबकि बाकी नक्सली फरार हो गए। वहीं एसपी से मिला जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इस वजह से सुरक्षाबल मृत नक्सली के शव तक नहीं पहुंच पाए हैं। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है।