Mandla News: कॉलेज छात्रों की हैवानियत कैमरे में कैद, आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर स्कूल स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल
Mandla News: कॉलेज छात्रों की हैवानियत कैमरे में कैद, आधा दर्जन छात्रों ने मिलकर स्कूल स्टूडेंट को पीटा, वीडियो वायरल
Mandla News/Image Source: IBC24
- मंडला में छात्रों की दबंगई,
- स्कूल छात्र को बेरहमी से पीटा.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई मारपीट,
मंडला: Mandla News: मंडला जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें कॉलेज के छात्रों द्वारा एक स्कूली छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना अंजनिया चौकी क्षेत्र स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय से जुड़ी बताई जा रही है।
Mandla News: मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज के करीब आधा दर्जन छात्रों ने संदीपनी स्कूल के एक छात्र को किसी बात पर घेर लिया और उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मारपीट के दौरान कुछ अन्य छात्र इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे और बाद में उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर रील्स के रूप में अपलोड भी कर दिया।
Mandla News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमलावर छात्र लगातार उस पर हमला कर रहे हैं। यह घटना करीब 4–5 दिन पुरानी बताई जा रही है, जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई है। वीडियो वायरल होते ही अंजनिया चौकी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Facebook



