mpresults.nic.in MPBSE 10th-12th Result
This browser does not support the video element.
mpresults.nic.in : मंदसौर। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। इसमें मंदसौर जिले के 6 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है। प्रदेश में मंदसौर जिला 12वें स्थान पर है। खास बात यह है कि इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है।
mpresults.nic.in : जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.93 फीसदी रहा जबकि 10वीं का परीक्षा परिणाम 66.97 फीसदी रहा। जिले की अंजली गुप्ता मिस्टी सोनी और नंदिनी बैरागी ने 12वीं में मेरिट सूची में स्थान बनाया है जबकि दसवीं की मेरिट सूची में महिमा महेश्वरी हिमानी पाटीदार और वैदिक वेद ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया है।