मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वायडी नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 18 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट, एक कार और प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखा था। पंजाब से संचालित इस नेटवर्क को मंदसौर पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
मामला मंदसौर जिले के वायडी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले तीन आरोपियों को 500-500 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। सघन पूछताछ के दौरान गिरोह की परतें खुलीं और पूरी साजिश सामने आई। इसके बाद पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 18 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट, कार और प्रिंटिंग मशीन जब्त की। पूछताछ में 36 वर्षीय गुरजीत सिंह का नाम सामने आया, जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापकर मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में खपाने की तैयारी में था।