Mandsaur News: रक्षाबंधन पर मावे के लड्डू खाने से 9 लोग बीमार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती

Mandsaur News: रक्षाबंधन पर मावे के लड्डू खाने से 9 लोग बीमार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 10:11 AM IST

Mandsaur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मावे के लड्डू खाने से 9 लोग बीमार,
  • घर के 9 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार,
  • बीमार सभी लोगों की स्थिति सामान्य,

मंदसौर: Mandsaur News:  मंदसौर जिले के गरोठ तहसील अंतर्गत आख्या कुंवर प्रदा गांव में रक्षाबंधन के दिन मिठाई खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोग बीमार हो गए। सभी ने घर पर लाए गए मावे के लड्डू खाए थे जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

Read More : ‘लापता लेडीज’ सुना था, पर पहली बार सुन रहा हूं ‘लापता’ उपराष्ट्रपति,’ कपिल सिब्बल ने अमित शाह से की ये बड़ी मांग

Mandsaur News:  परिजनों ने तत्काल सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लड्डू के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

Read More : 15 अगस्त से प्रदेश में बड़ा बदलाव, डायल-100 की सेवा होगी बंद, अब आपात स्थिति में दौड़ेगी नई डायल-112 सेवा

Mandsaur News:  जानकारी के अनुसार लड्डू बाजार से लाकर रक्षाबंधन के मौके पर बांटे गए थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मिठाई में इस्तेमाल हुआ मावा खराब था या उसमें मिलावट की गई थी।

"मंदसौर फूड पॉइजनिंग" की घटना कब और कहां हुई?

"मंदसौर फूड पॉइजनिंग" की यह घटना रक्षाबंधन के दिन आख्या कुंवर प्रदा गांव में हुई, जब मावे के लड्डू खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोग बीमार हो गए।

क्या "मावे के लड्डू" से फूड पॉइजनिंग की पुष्टि हुई है?

अब तक "मावे के लड्डू" से फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई गई है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी।

"रक्षाबंधन मिठाई फूड पॉइजनिंग" में कितने लोग प्रभावित हुए?

"रक्षाबंधन मिठाई फूड पॉइजनिंग" में 9 लोग बीमार हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उनकी हालत स्थिर है।

क्या "स्वास्थ्य विभाग" ने कार्रवाई की है?

हाँ, "स्वास्थ्य विभाग" की टीम ने मिठाई के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है।

"मावे की मिलावटी मिठाई" से कैसे बचा जा सकता है?

"मावे की मिलावटी मिठाई" से बचने के लिए मिठाई विश्वसनीय दुकान से खरीदें, ताजा उत्पादों का चयन करें और खरीदते समय उत्पादन तिथि जरूर देखें।