Publish Date - August 10, 2025 / 10:11 AM IST,
Updated On - August 10, 2025 / 10:11 AM IST
Mandsaur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
मावे के लड्डू खाने से 9 लोग बीमार,
घर के 9 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार,
बीमार सभी लोगों की स्थिति सामान्य,
मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर जिले के गरोठ तहसील अंतर्गत आख्या कुंवर प्रदा गांव में रक्षाबंधन के दिन मिठाई खाने के बाद एक ही परिवार के 9 लोग बीमार हो गए। सभी ने घर पर लाए गए मावे के लड्डू खाए थे जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।
Mandsaur News: परिजनों ने तत्काल सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लड्डू के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।
Mandsaur News: जानकारी के अनुसार लड्डू बाजार से लाकर रक्षाबंधन के मौके पर बांटे गए थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मिठाई में इस्तेमाल हुआ मावा खराब था या उसमें मिलावट की गई थी।