Mandsaur News: छात्रावास से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राएं, CCTV में रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखीं, तलाश में पुलिस की टीम

Mandsaur News: छात्रावास से गायब हुईं तीन नाबालिग छात्राएं, CCTV में रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखीं, तलाश में पुलिस की टीम

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 06:34 PM IST

Mandsaur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदसौर में तीन नाबालिग छात्राएं लापता।
  • CCTV में छात्राएं रेलवे स्टेशन जा रही दिखीं।
  • पुलिस ने खोज टीम रवाना की।

मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर में छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मंदसौर के गरोठ में स्थित विमुक्त बालिका छात्रावास से 16 अगस्त को तीन नाबालिग छात्राएं बिना बताए कही चली गई।

Read More : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध प्रार्थना घर जमींदोज़, सरकारी जमीन पर किया था अवैध कब्जा

Mandsaur News:पुलिस ने मामले में छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे तीनों छात्राएं अकेले जाते हुए दिखाई दे रही है। गरोठ थाना प्रभारी का कहना है कि, तीनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जारी हुई देखी गई है।

Read More : “एक कमरे में थे 1100 वोटर…”, वोटर लिस्ट धांधली पर BJP सांसद का सनसनीखेज खुलासा, वायरल हुआ वीडियो

Mandsaur News: जिनको दस्तयाब करने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया जाएगा। थाना प्रभारी हरीश मालवीय का कहना है कि तीनों छात्राएं रेलवे स्टेशन की तरफ जारी हुई देखी गई है। जिनको दस्तयाब करने के लिए टीम भी रवाना कर दी गई है। जल्द ही बालिकाओं को ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द किया जाएगा।

मंदसौर में छात्रावास से तीन नाबालिग छात्राएं कब लापता हुईं?

तीन नाबालिग छात्राएं 16 अगस्त को मंदसौर के गरोठ स्थित विमुक्त बालिका छात्रावास से बिना बताए कहीं चली गईं।

पुलिस ने छात्राओं के लापता होने पर क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों छात्राओं को ढूंढने के लिए टीम रवाना कर दी गई है।

छात्राएं लापता होने के समय कहां देखी गईं थीं?

सीसीटीवी फुटेज में तीनों छात्राएं अकेले रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए दिखाई दीं।

क्या पुलिस ने छात्राओं को जल्द ही बरामद करने का दावा किया है?

हाँ, थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने कहा है कि छात्राओं को जल्द ही पकड़ कर उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

छात्रावास में लापता छात्राओं के मामले में आगे की जांच क्या है?

पुलिस गुमशुदगी के पूरे मामले की जांच कर रही है और छात्राओं के सुरक्षात्मक पुनः मिलान की कोशिश कर रही है।