Reported By: Shubham Malviya
,Mandsaur News/Image Source: IBC24
मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर के सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई गांव में सरपंच कन्या बाई की तैरती हुई लाश मिली। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि सरपंच कन्या बाई ने नदी में कूदने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था।
वीडियो में उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्यों पर सरपंच पद छोड़ने के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाए। सुवासरा पुलिस ने कन्या बाई का मोबाइल फोन और सोशल मीडिया वीडियो जब्त कर जांच शुरू कर दी है। परिवारजनों से पूछताछ जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वीडियो की जांच के बाद ही घटना की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।
Mandsaur News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कन्या बाई कहती हैं कि दो साल से लड़ते-लड़ते थक गई हूं रोज गाली-गलौज होती है, मारपीट होती है, बेटे को मेरे खिलाफ भड़काते हैं। मरना है तो एक बार मर जाओ, मैं सरपंच पद छोड़ना चाहती हूं। मैं अब इस दबाव और मानसिक पीड़ा को नहीं झेल सकती। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और मृतिका के मानसिक एवं पारिवारिक परिस्थितियों पर विशेष ध्यान दे रही है।