Mandsaur News: युवक ने सड़क पर फैलाई दहशत, एयर गन दिखाकर लोगों को डराया, वीडियो हुआ वायरल

Mandsaur News: युवक ने सड़क पर फैलाई दहशत, एयर गन दिखाकर लोगों को डराया, वीडियो हुआ वायरल Mandsaur viral Video

  • Reported By: Shubham Malviya

    ,
  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 10:44 PM IST

Mandsaur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • एयर गन दिखाकर लोगों को डराया,
  • नशेड़ी युवक ने मचाई सनसनी,
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार,

मंदसौर: Mandsaur News: मंदसौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक नशे की हालत में एयरगन दिखाकर लोगों के बीच दहशत फैला रहा था। यह नशेड़ी युवक हर उस व्यक्ति को परेशान करता नजर आया जो इस मार्ग से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशे की हालत में सड़क पर घूम रहा था और राह चलते लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि नशे की धुत में होकर एक युवक ने जोरदार उत्पात मचाया। यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। घटना स्थल शहर की जनता कॉलोनी है, जहां युवक एयरगन लेकर राह चलते लोगों को डराने और धमकाने में लगा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान दुष्यंत सोनी के रूप में हुई है।

Mandsaur News: मिली जानकारी के अनुसार दुष्यंत सोनी नशे की हालत में एयरगन लेकर घूम रहा था और सड़क पर चल रहे लोगों को धमका रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्यंत सोनी को उनके निवास स्थान जनता कॉलोनी से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

मंदसौर एयरगन घटना क्या है?

मंदसौर में एक युवक नशे की हालत में एयरगन लेकर सड़क पर घूम रहा था और राहगीरों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मंदसौर एयरगन घटना में आरोपी कौन है?

इस घटना में आरोपी युवक की पहचान दुष्यंत सोनी के रूप में हुई है।

मंदसौर एयरगन घटना के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपी को जनता कॉलोनी से हिरासत में लिया और उसके खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने और अवैध गतिविधियों के आरोप में वैधानिक कार्रवाई शुरू की।