धरती पर भक्ति की मिसाल, मां नर्मदा का जल लेकर बाबा केदारनाथ की ओर निकले मन्नूलाल, 31 जुलाई तक पूरा करेंगे 2650 किमी की पदयात्रा
MP News: धरती पर भक्ति की मिसाल, मां नर्मदा का जल लेकर बाबा केदारनाथ की ओर निकले मन्नूलाल, 31 जुलाई तक पूरा करेंगे 2650 किमी की पदयात्रा
MP News | Photo Credit: IBC24
अनूपपुर: MP News पवित्र और पुण्य सलला मां नर्मदा का एक भक्त उन्हें बाबा केदारनाथ से मिलाने के लिए पदयात्रा पर निकला है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले मन्नूलाल सेन कांवड़ में मां नर्मदा का जल लेकर 1 जून को मां नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक से रवाना हुए हैं। मन्नूलाल सेन ने बताया कि उन्हें इस पदयात्रा की प्रेरणा खुद मां नर्मदा ने स्वप्न में आकर दी थी।
MP News मन्नूलाल के मुताबिक मां नर्मदा ने उन्हें स्वप्न में आकर बाबा केदारनाथ से मिलने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद उन्होंने इस लंबी और कठिन यात्रा पर जाने का फैसला किया। वे अकेले ही कांवड़ लेकर पदयात्रा पर निकले हैं। केदारनाथ तक की पदयात्रा में वे करीब 2650 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वे रोजाना 40 से 50 किलोमीटर चलते हैं। पुन्नूलाल ने बताया कि उनका लक्ष्य 31 जुलाई तक केदारनाथ पहुंचने का है। वे रात्रि विश्राम किसी मंदिर, धर्मशाला या किसी सार्वजनिक स्थल पर कर लेते हैं।
मन्नूलाल इससे पहले भी कई धार्मिक स्थलों की पदयात्रा कर चुके हैं जिसमें अनूपपुर से अयोध्या की 850 किलोमीटर की यात्रा भी शामिल है। इसके अलावा वे 3960 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा भी कर चुके हैं।

Facebook



