ओवरब्रिज में गर्डर लॉचिंग के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए… यहां देखें लिस्ट

Many trains canceled, many routes changed: ओवरब्रिज में गर्डर लॉचिंग के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए... यहां देखें लिस्ट

ओवरब्रिज में गर्डर लॉचिंग के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए… यहां देखें लिस्ट

SECR again canceled 4 passenger trains

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: August 2, 2022 9:35 am IST

Many trains canceled, many routes changed: भोपाल। मध्य प्रदेश  की राजधानी  भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को मेगा ब्लॉक के चलते रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी कार्य के अंतर्गत बीना-आगासोद के बीच एक फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है जिसपर गर्डर लांचिंग किया जाना है।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी, टीचर्स की इन नीतियों को लेकर होगी चर्चा

ये गाड़ियां हुई रद्द

Many trains canceled, many routes changed: रेलवे ने आज  दोपहर 13.50 बजे तक करीब 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को तो रद्द ही कर दिया गया है। वही कुछ गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। कुछ गाड़ियां नियंत्रित होकर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ी संख्या 01820/01819 बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल रद्द। गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।

 ⁠

ये भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, लोगो में फैली दहशत, संक्रमण दर पहुंचा 2.57%

इन ट्रेनों के रूट बदले

Many trains canceled, many routes changed: जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद के होकर चलाया जाएगा। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को झांसी मण्डल में रेगुलेट कर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे यहां के सीएम, जानें क्या है ख़ास बात

इनके रहेंगे रूट डाइवर्ट

Many trains canceled, many routes changed: नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर आगासोद-मालखेड़ी-बीना होकर चलाया जाएगा, यह गाड़ी बीना स्टेशन से होकर गुजरती है। दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलेगी और परिवर्तित रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-गुना होकर जाएगी। विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का भी रूट बदलकर बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होकर कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...