Morena News: जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अचानक लगी भीषण आग, मरीजों ने भागकर बचाई जान, मचा हड़कंप

Morena News: जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अचानक लगी भीषण आग, मरीजों ने भागकर बचाई जान, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 06:54 PM IST

Morena News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग।
  • मरीजों ने भागकर बचाई जान।
  • फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

मुरैना। Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला अस्पताल के ऑपरेश थियेटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मरीजों और स्टाफ में भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Read More: Ladli Behna Yojana 23th Installment: सीएम मोहन ने भर दी लाडली बहनों की झोली, खाते में ट्रांसफर किए 1500 करोड़ रुपए, गरीबों के लिए किए ये बड़े ऐलान

बता दें कि, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई मरीज, जिनकी हड्डियां टूटी हुई थी, खुद को जमीन पर घसीटते हुए जान बचाकर बाहर निकले। कुछ मरीजों ने खुद को अस्पताल की खिड़कियों से बाहर कूदकर बचाया। वहीं सूचना मिलते है मौके पर पहुंची  फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास जारी है।

Read More: Ujjain News: अब महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा अनिवार्य, SP ने मंदिर प्रबंध समिति को लिखा पत्र

Morena News: इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पूरे अस्पताल परिसर को खाली करवा लिया गया है। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।