Angered by friend's relation with woman, friend shot him with a pistol
Friend shot dead his own friend, मुरैना। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के रंछोर पुरा मौजा गलेथा में एक दोस्त ने कट्टे से दूसरे दोस्त को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हत्या का कारण महिला से संबंध बना है। इस कारण से दोस्त नाराज हो गया और उसने युवक को गोली मार दी। हालांकि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। बागचीनी थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि रंछोर पुरा निवासी सीतू उर्फ विजय सिंह सिकरवार एवं अरविंद सिकरवार एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। दोनों का एक साथ उठना बैठना था। यहां तक पार्टी भी साथ-साथ करते थे।
अरविंद सिकरवार ने आवाज देकर सीतू सिकरवार को घर से बुलाया, वह जैसे ही घर से बाहर निकलकर आया तभी कुछ ही दूरी पर आरोपी अरविंद सिंह ने कट्टे से सीतू को गोली मार दी, जो उसके सीने में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बागचीनी थाना पुलिस ने आरोपी अरविंद सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें